एकमुश्त समझौता योजना किसानों के लिए आकर्षक
मधुबनी , निज संवाददाता जिले के किसानों को महाजनों के चंगुल से मुक्त कराने और सहकारिता के उद्देश्य की पूर्ति के लिए चलाये जा रहे एकमुश्त समझौता...
मधुबनी , निज संवाददाता
जिले के किसानों को महाजनों के चंगुल से मुक्त कराने और सहकारिता के उद्देश्य की पूर्ति के लिए चलाये जा रहे एकमुश्त समझौता किसानों के लिए काफी आकर्षक बना हुआ है। इसका लाभ अधिकतर किसान लेने को इच्छुक हैं। जरूरत है कि हम किसानों को उनके हित की जानकारी दें।
उनके लिए को-ऑपरेटिव बैंक के द्वारा शुरू की गयी वन टाइम सेलटलेंट योजना के लाभ से उन्हें अवगत करायें। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रबंधक और पैक्स चेयरमैन व प्रतिनिधियों के साथ प्रोत्साहन बैठक कर यह बात को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन ब्रहमानंद यादव ने कहीं। वे खुटौना, बाबूबरही, फुलपरास, झंझारपुर, मधेपुर के साथ ही अन्य स्थानों पर किसानों के झुकाव की चर्चा कर रहे थे। केसीसी ऋण वसूली को लेकर एक मुश्त समझौता योजना सहकारिता बैंक के द्वारा चलाया जा रहा है। सभी पैक्स अध्यक्षों के द्वारा अपने सभी ऋणधारियों से इस योजना के लाभ उठाने की पहल की जाए। इस योजना से लाभ मिले और बैंक की राशि वसूली हो सके। गौरतलब है कि करोड़ों की राशि बैंक को इससे रिकवरी की संभावना है। सीसी ऋण और केसीसी ऋणधारियों से समझौता योजना का लाभ 31 मार्च तक ही होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।