ग्रामीण बैंक में ग्रामीणों ने जड़ा ताला
प्रखंड के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक कलना के अधिकारी के मनमानी से परेशान होकर दर्जनों उपभोक्ताओं ने बुधवार को बैंक में ताला जड़ दिया। ताला लगा घंटों आक्रोशपूर्ण प्रर्दशन...
प्रखंड के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक कलना के अधिकारी के मनमानी से परेशान होकर दर्जनों उपभोक्ताओं ने बुधवार को बैंक में ताला जड़ दिया। ताला लगा घंटों आक्रोशपूर्ण प्रर्दशन किया।
उपभोक्ताओं का आरोप है कि बैंक के शाखा प्रबंधक बुधवार को छुट्टी पर थे एवं प्रभार एकाउंटेंट आर एन मंडल को दिया गया था। जहां कुछ उपभोक्ता अंचल कार्यालय से अपने किसान क्त्रेडिट कार्ड की स्वीकृति वाली कागजातों को बैंक के एकाउंटेंट के पास जमा कराने गए, तो उन्होंने मैनेजर नहीं होने की बात कहकर कागजात जमा लेने से मना कर दी। इसी बात से विवश होकर उपभोक्ताओं ने बैंक में ताला जड़ दिया। काफी देर बाद एमएचडीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन ठाकुर, सहित अन्य बुद्धिजीवियों के पहल के बाद एकाउंटेंट ने कागजातों को जमा ले लिए, उसके बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराया गया। इस संबंध में शाखा प्रबंधक से दूरभाष पर संपर्क असफल रहा। करीब एक घंटे बाद बैंक कर्मियों समझौता के बाद बैंक का ताला खोल दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।