लॉकडाउन की उड़ायी जा रही धज्जियां
प्रखंड में कोरोना की विकराल स्थिति है। कोरोना की दूसरी लहर में इसवर्ष अबतक 11 लोग असमय काल—कवलित हो चुके...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 18 May 2021 03:43 AM
मधेपुर, निज संवाददाता
प्रखंड में कोरोना की विकराल स्थिति है। कोरोना की दूसरी लहर में इसवर्ष अबतक 11 लोग असमय काल—कवलित हो चुके हैं।
जबकि 665 लोग अबतक कोराना संक्रमित हुये हैं। सरकार द्वारा लॉकडाउन लगायी गई है। लेकिन, लगता है कि लॉकडाउन से लोग बेपरवाह हैं। सोमवार सुबह दस बजे बाजार की सड़कों पर लगी जाम डरावना लग रहा था। न्यू बस स्टैण्ड से थाना गेट, सुभाष चैक होते हुये बाजार के संघत चैक तक सड़क पर भयंकर जाम का नजारा बन गया था। हालांकि, यह स्थिति केवल आज ही नहीं थी। प्रतिदिन सुबह में चार घंटे की निर्धारित समय—सीमा में इसी तरह की स्थिति रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।