सड़क पर बहाया जा रहा पानी, जाम
बेनीपट्टी में स्थानीय लोगों ने सड़क पर गंदे पानी के बहाव से परेशान होकर सड़क जाम कर दिया। पुलिस निरीक्षक गौतम कुमार के समझाने के बाद जाम हटाया गया। लोगों ने प्रशासन से समस्याओं का समाधान करने की मांग...
बेनीपट्टी। बेनीपट्टी मुख्य बाजार के सड़क पर पानी बहाने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने रविवार को सड़क जाम कर दिया। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गौतम कुमार के समझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया। करीब आधे घंटे तक रही सड़क जाम से दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। आक्रोशित लोगों का कहना था कि सड़क पर लोग अपने घरों का गंदा पानी बहाते हैं जिससे आने-जाने वालों के साथ ही स्थानीय व्यवसायियों को परेशानी उठानी पर रही है। पानी इतना दुर्गंध करता है कि व्यवसायियों को बैठना मुश्किल हो गया है। स्थानीय प्रशासन को आवेदन दिये जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। इधर, जाम के सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष जामकर्ताओं से बातें की। उन्होंने कहा कि अभी पर्व का समय है ऐसे में सड़क जाम करना कहीं से उचित नहीं है। वे अपनी समस्याओं को लेकर नगर पंचायत के कार्यापालक पदाधिकारी एवं एसडीओ के पास आवेदन दें। समझाने के बाद करीब एक सौ से अधिक लोगों ने संयुक्त हस्ताक्षर कर आवेदन एसडीओ मनीषा को देकर समस्या का निदान करने की मांग की है। लोगों ने करीब आधे घंटे के बाद सड़क जाम हटाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।