मवि के विलेय पर लोगों ने किया प्रदर्शन, एचएम का किया घेराव
लखनौर में, स्थानीय लोगों ने मध्य विद्यालय परमेसरा के संविलियन के खिलाफ प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने एचएम का घेराव कर नारेबाजी की, क्योंकि सरकार ने बच्चों को धरावती 2 हाई स्कूल में नामांकित करने का आदेश...
लखनौर,निज प्रतिनिधि। प्रखंड के मध्य विद्यालय परमेसरा पर बुधवार को स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने एचएम का घेराव कर नारेबाजी की। मध्य विद्यालय परमेसरा को पीएमश्री विद्यालय धारावती 2 हाई स्कूल में संविलियन (मर्ज ) कर दिये जाने से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। पीएमश्री योजना के तहत धरावती 2 हाई स्कूल के चयन होने के बाद सरकार के द्वारा निकटतम मवि परमेसरा में वर्ग 6 से वर्ग 8 तक की पढ़ाई स्थगित कर दी गयी है। सभी बच्चों का नामांकन धरावती 2 हाई स्कूल में करवाने का आदेश सरकार के द्वारा दिया गया है। मवि परमेसरा में अव केवल वर्ग एक से वर्ग पांच तक ही पढ़ाई होगी।
यह विद्यालय प्राथमिक विद्यालय हो जायेगा।पीएमश्री योजना में चयन होने के बाद धरावती 2 हाई स्कूल में वर्ग 6 से 12 वीं तक की पढ़ाई होगी। परमेसरा मवि के वर्ग 6 से 8 के शिक्षकों को भी पीएमश्री विद्यालय में योगदान करना होगा। इन्हीं बातों से आक्रोशित लोगों व अभिभावकों ने मवि परमेसरा पर जमकर प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने कहा कि उनके बच्चे धरावती हाई स्कूल नहीं जायेंगे। ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रेषित कर मवि परमेसरा को पूर्ववत रहने देने की मांग कर चुके हैं। अभिभावकों का कहना है कि धरावती 2 हाई स्कूल जाने में बच्चों को एन एच से गुजरना पड़ेगा। फलस्वरुप कभी भी बच्चे दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। अभिभावकों ने कहा कि शिक्षा विभाग अविलंब अपने संविलियन आदेश को वापस नहीं लेगा तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। इधर, मवि परमेसरा के प्रधानाध्यापक मो शकील ने कहा कि मवि परमेसरा का संविलियन उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि वे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर वस्तुस्थिति से अवगत करा चुके हैं। प्रदर्शन का नेतृत्व मध्य विद्यालय परमेसरा के शिक्षा समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ राम,सचिव संजू देवी, भूमि दाता राम प्रसाद महतो, रविन्द्र कुमार महतो, वार्ड सदस्य गौरीशंकर महतो,विनय कुमार शर्मा,शिव शंकर महतो, विकास कुमार एवं महेश कुमार कर रहे थे। मौके पर पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। बीईओ ने कहा कि स्थानीय लोगों की भावना से उच्चाधिकारी को अवगत करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।