12 केंद्रों पर स्नातक प्रथम सेमेस्टर की शुरू हुई परीक्षा
एलएनएमयू दरभंगा के परीक्षा विभाग ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर की सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा 12 कॉलेजों में आयोजित की। लगभग 28,000 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा के दौरान CCTV निगरानी की गई और...
मधुबनी, एक संवाददाता। एलएनएमयू दरभंगा के परीक्षा विभाग द्वारा निर्देशित स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024- 28) की सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा जिला के 12 संबद्ध एवं अंगीभूत डिग्री कॉलेज में बुधवार से कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई। इस परीक्षा में 23 डिग्री कॉलेज के स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकित छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। 12 परीक्षा केदों पर बुधवार को लगभग 28 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। बुधवार को मेजर सब्जेक्ट के अंतर्गत पहली पाली के ग्रुप ए में इतिहास श्रम एवं समाज कल्याण एंथ्रोपोलॉजी एवं फारसी विषयों की परीक्षा हुई जबकि द्वितीय पाली के ग्रुप बी में लेखांकन मानव संसाधन प्रबंधन विपणन प्रबंध राजनीति विज्ञान संस्कृत एवं मैथिली विषय की परीक्षा हुई। सुबह की प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे से 01 तक हुई जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक हुई।
आरके कॉलेज परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक सह प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मंडल ने बताया कि पहली पाली में कुल छात्र छात्राओं की संख्या 865 थी जबकि दूसरी पाली में 531 थी। जे एन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. फूलो पासवान ने बताया कि पहली पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 508 थी, जिसमें 499 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए जबकि 9 परीक्षाथी परीक्षा से अनुपस्थित थे। जेएमडीपीएल महिला कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 385 थी जबकि दूसरी पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 360 थी।
डीएनवाई कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 616 थी, जिसमें 602 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए एवं 14 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे। दूसरी पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 669 थी। महाराजा लक्ष्मेश्वर सिंह कॉलेज सरसोंपाही के प्रधानाचार्य दो कृष्णकांत झा ने बताया कि पहली पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 156 थी जिसमें सभी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दूसरी पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 245 थी। जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक परीक्षा की निगरानी कर रहे हैं। परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है।
आज होगी ग्रुप सी और
ग्रुप डी विषय की परीक्षा
ग्रुप सी के अंतर्गत पहली पाली में भूगोल, प्राणी शास्त्र दर्शन शास्त्र एवं अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा होगी जबकि ग्रुप डी के अंतर्गत वनस्पति शास्त्र, हिंदी, समाजशास्त्र, उर्दू, ग्रामीण अर्थशास्त्र, प्राचीन भारतीय इतिहास विषय की परीक्षा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।