आज से 12 केंद्रों पर स्नातक प्रथम सेमेस्टर की होगी परीक्षा
एलएनएमयू दरभंगा की परीक्षा विभाग द्वारा बुधवार से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी। 12 परीक्षा केंद्रों पर 23 महाविद्यालयों के लगभग 30,000 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। सभी केंद्रों पर स्वच्छ,...
मधुबनी, एक संवाददाता। एलएनएमयू दरभंगा के परीक्षा विभाग की ओर से बुधवार से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी। जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर 23 संबद्ध एवं अंगीभूत महाविद्यालय के स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकित छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कुल छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग 30 हजार है। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्राधीक्षको के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर चार महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। जिले में सबसे अधिक परीक्षार्थियों की संख्या आरके कॉलेज में है। जगदीश नंदन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. फूलो पासवान ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी। जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि परीक्षा केंद्र के अंदर छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड एवं कलम के अलावा चिट-पूर्जा, मोबाइल फोन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ लेकर आना सख्त मना है। देव नारायण यादव कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि छात्र-छात्राओं को स्वच्छ एवं पारदर्शी परीक्षा संचालन के नियमानुसार परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करना होगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की तैनाती रहेगी।
दो पालियों में होगी परीक्षा : स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
प्रथम पाली की परीक्षा दिन के 10 बजे व द्वितीय पाली की परीक्षा 2 से शुरू होगी। केंद्राधीक्षकों छात्र-छात्राओं के लिए निर्देश जारी किया है कि परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा एवं चेकिंग के बाद बारी-बारी से परीक्षा भवन में अपनी अपनी सीट पर बैठ जाएंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हाल में छात्राओं को बैठने के लिए सीटिंग अरेंजमेंट की व्यवस्था की गई है। शांतिपूर्ण व्यवस्था संपन्न कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।