पहली पाली में दर्शनशास्त्र व समाज शास्त्र की परीक्षा
एलएनएमयू के परीक्षा विभाग के निर्देश पर मधुबनी में 12 परीक्षा केंद्रों पर स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा 20 मार्च से शुरू हुई। पहले 11 दिनों में परीक्षार्थियों की संख्या कम रही। सभी केंद्रों पर परीक्षा...
मधुबनी,एक संवाददाता। एलएनएमयू के परीक्षा विभाग के निर्देश पर जिले के 12 परीक्षा केद्रों पर स्नातक तृतीय खंड सत्र 2022-2025 के विज्ञान वाणिज्य एवं कला संकाय के सभी विषयों की परीक्षा 20 मार्च से प्रारंभ हुई। परीक्षा के 11 वें दिन बुधवार को प्रथम पाली में ग्रुप सी के अंतर्गत दर्शनशास्त्र समाजशास्त्र एवं ग्रामीण अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में अर्थशास्त्र अंग्रेजी मैथिली एवं उर्दू विषय की परीक्षा हुई। बुधवार को सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या नगण्य थी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का संचालन स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कदाचार मुक्त वातावरण में हो रहा है। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के निर्देशानुसार सभी 12 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है। बुधवार को जिला मुख्यालय के आर के कॉलेज जगदीश नंदन कॉलेज जेएमडीपीएल महिला कॉलेज एवं देवनारायण यादव कॉलेज परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सघन रूप से जांच की गई। परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए एलएनएमयू के परीक्षा विभाग द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है।
आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो डॉ अनिल कुमार मंडल ने बताया कि विज्ञान एवं कला संकाय के कुछ विषयों के सैद्धांतिक पत्रों की परीक्षा समाप्त हो गई है इसलिए परीक्षा में छात्रों की संख्या कम हो गई है। प्रधानाचार्य डॉ मंडल ने बताया कि प्रथम पाली में मात्र एक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दूसरी पाली में परीक्षार्थियों की कुल संख्या 655 थी। डीएनवाई कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि प्रथम पाली में मात्र छह परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि द्वितीय पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 539 थी। जेएन कॉलेज के परीक्षा प्रभारी डॉ अरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रथम पाली में मात्र तीन परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि द्वितीय पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 106 थी। जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि प्रथम पाली में मात्र एक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि द्वितीय पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 86 थी। किसी परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थियों को नकल करते परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया है।
कल ग्रुप ई व एफ के विषयों की परीक्षा होगी
11 अप्रैल को प्रथम पाली में प्रतिष्ठा विषयों के अंतर्गत ग्रुप ई एवं एफ के विषयों की परीक्षा होगी। ग्रुप ई के अंतर्गत प्रथम पाली में राजनीति विज्ञान एवं गणित विषय की परीक्षा होगी जबकि द्वितीय पाली में ग्रुप एफ के अंतर्गत प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृत विषय की परीक्षा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।