Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीLiquor vendors will now become milk sellers

शराब विक्रेता अब बनेंगे दूध बेचने वाले

जिले में दूध एवं उसके उत्पाद की वृद्धि के लिए बेरोजगार युवक, युवतियों एवं किसानों को अनुदान पर दूधारू मवेशी दिया जायेगा। गव्य विकास कार्यालय इच्छुक लोगों से 11 सितम्बर तक आवेदन लेगा। विभागीय निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 8 Sep 2019 03:50 PM
share Share

जिले में दूध एवं उसके उत्पाद की वृद्धि के लिए बेरोजगार युवक, युवतियों एवं किसानों को अनुदान पर दूधारू मवेशी दिया जायेगा। गव्य विकास कार्यालय इच्छुक लोगों से 11 सितम्बर तक आवेदन लेगा। विभागीय निर्देश के आलोक में जिला गव्य विकास पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि दो यूनिट गाय एक सौ आवेदकों को दी जायेगे। जिसमें पूर्व में शराब का धंधा करने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नशाबंदी से पूर्व शराब के कारोबारी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में किस्मत आजमायेंगे।

दूधारू मवेशी पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को पचास प्रतिशत व अनुसूचित जाति वर्ग को 75 फीसदी अनुदान देने का प्रावधान है। पूर्व में शराब विक्रेता को प्रमाणपत्र सक्षम पदाधिकारी, अस्पताल एवं चिकित्सक से लेना होगा। गव्य विकास पदाधिकारी ने बताया कि एक दूधारू पशु पर 60 हजार अनुदान का प्रावधान है। पशुशाला के लिए 26 हजार रुपये की राशि दी जायेगी। आवेदक को आधा एकड़ भूमि की राजस्व रशीद अद्यतन संलग्न करनी होगी। गव्य विकास योजना से प्रशिक्षित उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जायेगी। योजना में दो, चार, छह व दस दुधारू पशु उन्नत प्रभेद का राज्य के पशु हाट से विभागीय अधिकारी क्रय करेंगे। दो से अधिक मवेशी के लिए भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र आवेदन के साथ देना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें