Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीLiquor confiscated at border businessman absconding

सीमा पर शराब जब्त, धंधेबाज फरार

इंडो—नेपाल सीमा पर तैनात गंगौर एसएसबी कैंप अंतर्गत अखरहरघाट बीओपी के जवानों ने 1200 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक मोबाइल व दो बाइक जब्त किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 23 Jan 2021 03:23 AM
share Share

हरलाखी , निज संवाददाता

इंडो—नेपाल सीमा पर तैनात गंगौर एसएसबी कैंप अंतर्गत अखरहरघाट बीओपी के जवानों ने 1200 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक मोबाइल व दो बाइक जब्त किया है। हालांकि कारोबारी कुहासे का फायदा उठाकर शराब व बाइक छोड़कर मौके से फरार होने में सफल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी जवानों को गुप्त सूचना मिली की कारोबारी बॉर्डर पिलर संख्या 291/16 के रास्ते भारी मात्रा में शराब लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है।

सूचना मिलते ही एएसआई बिशंबर सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल जमशेद अहमद, कॉन्स्टेबल संजीव कुमार, आशीष कुमार व इमरान खान सहित कई जवानों ने उक्त रास्ते पर सघन जांच शुरू कर दी। इस दौरान दो बाइक सवार भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश किया जहां एसएसबी जवानों को देखकर दोनों बाइक सवार शराब व बाइक को छोड़कर भागने में सफल हो गए। जवानों ने दोनों बाइक के साथ सभी शराब व मोबाइल को जब्त कर लिया। इस संबंध में गंगौर एसएसबी के कंपनी इंचार्ज मल्लू राम चौहान ने कहा सीमा पर हमारे जवान संदिग्ध गतिविधि व तस्करी की रोकथाम के लिए तटस्थ होकर कार्य कर रहे हैं। जब्त शराब, बाइक व मोबाइल को अग्रिम कार्रवाई के लिए मधुबनी उत्पाद विभाग के हवाले किये जाने की प्रक्रिया की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें