बिल के खिलाफ अधिवक्ता निकालेंगे विरोध मार्च
मधुबनी में जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रस्तावित एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया है। 24 फरवरी 2025 को एक विरोध मार्च निकाला जाएगा। वकीलों ने बिल के कई उपबंधों पर आपत्ति...
मधुबनी,विधि संवाददाता। केन्द्र सरकार के प्रस्तावित एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 के विरोध में शनिवार को जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने बिगुल फूंक दिया। संघ के अध्यक्ष अमरनाथ झा की अध्यक्षता में आयोजित जेनरल बॉडी की बैठक में महासचिव शिवनाथ चौधरी द्वारा प्रस्तुत आंदोलन के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। अध्यक्ष एवं महासचिव ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि प्रस्तावित एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 के विरोध में सर्वसम्मति से आंदोलन का निर्णय लिया गया है। 24 फरवरी 2025 को विरोध मार्च निकाला जाएगा। विरोध मार्च में शामिल वकील डीएम अरविंद कुमार वर्मा से मिलकर प्रस्तावित एडवोकेट अमेंडमेंट बिल के खिलाफ एवं जरूरी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपेंगे। जीबी की बैठक में वकीलों ने अधिवक्ता संशोधन बिल के कई उपबंधों पर आपत्ति जताया। वरिष्ठ अधिवक्ता ऋषिदेव सिंह, बासुदेव झा, विजयनाथ मिश्रा, कालिका प्रसाद सिंह, अभयनाथ झा, श्याम सुंदर यादव, वरुण लाल दास, उमेश प्रसाद सिंह, विजय कुमार भारती, नीतीश कुमार गुप्ता, निखिल कुमार, अपर्णा, हरिनारायण अकेला आदि ने संबोधित किया। वकीलों ने प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन विधेयक के मसौदे में धारा 35ए, 4, 2, 33ए, 45बी में वर्णित प्रावधानों का विरोध कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।