लौकही बना टी-20 टूर्नामेंट का चैंपियन
जयनगर में आयोजित केसीसी टी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में लौकही की टीम ने फाइनल में बासोपट्टी को हराया। लौकही ने 6 विकेट पर 197 रन बनाकर जीत हासिल की, जबकि बासोपट्टी की टीम 185 रन ही बना सकी। विजेता...
जयनगर। स्थानीय कमलावाड़ी कॉलेज मैदान में आयोजित केसीसी टी- ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट पर लौकही की टीम ने कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में लौकही ने बासोपट्टी को हराया। युवा राजद के जिलाध्यक्ष रवि रंजन राजा, प्रदेश महासचिव ई. धर्मेन्द्र कुमार व ब्रज किशोर यादव ने विजेता व उप विजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी व नकद राशि प्रदान की। भाजपा नेता अरुण कुशवाहा, केसीसी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जीत व प्रबंधक रंजीत कुमार सहित अतिथियों ने खिलाड़ियों को पुरष्कृत किया।लौकही की टीम 6 विकेट पर 197 रन बनायी। बासोपट्टी की टीम अंतिम ओवर तक 7 विकेट पर 185 रन ही बना सकी। मौके पर अजय कुशवाहा, कपिलदेव यादव, लालू यादव, उदय, शिवम, सुधीर सहित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।