Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsLabor Registration Camp in Benipatti 325 Workers Registered for Benefits

कटैया में शिविर लगाकर 325 श्रमिकों का किया गया निबंधन

बेनीपट्टी के कटैया पंचायत भवन में श्रम विभाग द्वारा 325 श्रमिकों का निबंधन शिविर आयोजित किया गया। 18 से 60 वर्ष के श्रमिकों का निबंधन किया गया। पेंशन, शादी, आकस्मिक मौत और दुर्घटना में मदद के लिए श्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 21 Dec 2024 12:08 AM
share Share
Follow Us on

बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी के कटैया पंचायत भवन के परिसर में श्रम विभाग के द्वारा शिविर का आयोजन कर 325 श्रमिकों का निबंधन किया गया। इस संबन्ध में उपस्थित श्रम अधिकारियों ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग की ओर से इस शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें भवन निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों का निबंधन किया गया।। इसमें 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के श्रमिकों का निबंधन किया गया। 60 वर्ष की उम्र पूरा होने पर श्रमिक को एक हजार रूपये पेंशन, पुत्री की शादी पर 50 हजार रूपये ,आकश्मिक मौत पर 2 लाख की सहायता,दुर्घटना में मौत पर चार लाख रूपये का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए श्रम विभाग से निबंधित होना जरूरी है। निबंधन के लिए श्रमिक को आधार कार्ड, फोटो, जॉबकार्ड एवं बैंक का पासबुक होना जरूरी है। निबंधन के लिए प्रत्येक श्रमिकों से 50 रूपये शुल्क लिया गया। शिविर में बेनीपट्टी के श्रम प्रवर्तक भवानन्द शुक्ला, सिद्धार्थ कुमार, मो हामिद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। अधिकानियों ने बताया कि निबंधित श्रमिकों को श्रम विभाग के द्वारा 16 तरह की आर्थिक सुविधाएं समय-समय पर दी जाती है। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख सोनी देवी, समाजसेवी राजेश यादव आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें