जयनगर से आज खुलेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
मधुबनी में गाड़ी सं. 05285/05286 जयनगर-झूसी कुंभ मेला स्पेशल का संचालन 10, 24, 31 जनवरी और 28 फरवरी को किया जाएगा। गाड़ी जयनगर से रात 11:50 बजे चलेगी और वाराणसी, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहित अन्य...
मधुबनी। गाड़ी सं. 05285/05286 जयनगर-झूसी- जयनगर कुंभ मेला स्पेशल (दरभंगा- समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर- हाजीपुर- गाजीपुर सिटी- वाराणसी के रास्ते) चलेगी। गाड़ी सं. 05285 जयनगर- झूसी कुंभ मेला स्पेशल 10, 24 एवं 31 जनवरी तथा 28 फरवरी को जयनगर से 23.50 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 दरभंगा, 03.30 बजे मुजफ्फरपुर, 04.35 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 12.40 बजे वाराणसी तथा 15.45 बजे झूसी पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05286 झूसी- जयनगर कुंभ मेला स्पेशल 11 एवं 25 जनवरी, 01 फरवरी तथा 01 मार्च को झूसी से 17.45 बजे खुलकर 21.05 बजे वाराणसी, अगले दिन 04.05 बजे हाजीपुर, 05.10 बजे मुजफ्फरपुर, 08.10 बजे दरभंगा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 10.15 बजे जयनगर पहुंचेगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।