Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीKojagara celebrated with great enthusiasm in the district

जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया कोजागरा

मिथिला की सांस्कृतिक लोक पर्व कोजागरा शुक्रवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कोजागरा को लेकर दिनभर पान, मखान व मिठाई की दुकानों पर भीड़ लगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 30 Oct 2020 10:41 PM
share Share

मिथिला की सांस्कृतिक लोक पर्व कोजागरा शुक्रवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कोजागरा को लेकर दिनभर पान, मखान व मिठाई की दुकानों पर भीड़ लगी रही। शरद पूर्णिमा की रात कोजागरा में नव विवाहित दूल्हा के दरवाजा एवं आंगन में मखाना ,बताशा व पान बांटकर कोजागरा पर्व मनाया। लोगों ने लक्ष्मी देवी की पूजा अर्चना के साथ साहूकारों ने नये बही खाते का भी संधारण किया। इस साल कोरोना के लाकडाउन से सभी त्योहार प्रभावित रहा। लोगों ने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार नये जोड़े वर व वधू की शादी भी कम हुई जिसके कारण गांव में अन्य वर्षों की अपेक्षाकृत कम कोजागरा हुआ है। कोजागरा की रात लक्ष्मी माता को प्रसाद के रूप में मखाना एवं मिठाई का भोग लगाकर बांटने का रिवाज है। कोजागरा में नव विवाहित बेटी के माता पिता अपने दामाद के घर मखाना, मिठाई, पान, नये परिधान ,केला एवं दही भेजते हैं। वर के माता पिता वधू के पैतृक घर से आये मखाना के साथ मिठाई खिलाकर दीर्घायु होने के लिए लोगों से दूल्हा को आर्शीवाद दिलाते हैं। अनोखी परम्परा एवं लोक मान्यता का पर्व कोजागरा में गांवों में चहल पहल दिखाई दी। कोविड 19 संक्रमण को लेकर कई लोग कोजागरा में अपने गांव भी नहीं आ सके। वहीं लोगों ने बड़े आयोजन एवं भोज से भी परहेज किया। सोशल मीडिया पर दिनभर लोगों ने एक दूसरे को कोजागरा की शुभकामनाएं दी।

रहिका में कोजागरा को लेकर सजा डाला ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें