महाप्रसाद के साथ खाटू श्याम महोत्सव संपन्न
तीन दिवसीय अष्टम खाटू श्याम मिलन महोत्सव समारोह का समापन महाप्रसाद वितरण के साथ...
तीन दिवसीय अष्टम खाटू श्याम मिलन महोत्सव समारोह का समापन महाप्रसाद वितरण के साथ हुआ। इसके पूर्व अंतिम द्वादश ज्योति पूजन, द्वादश भजन के बाद श्याम मिलन की स्वर लहरी बिखेरी गई। कोलकाता व राजस्थान के आमंत्रित कलाकारों से श्याम से जुड़े भक्ति गीतों का ऐसा समां बांधा की श्रोतागण भक्ति रस में झूमते रहे। कलाकारों में राजा शर्मा, मिनी प्रीतम, परितोष कुमार, अमोलजी कृष्ण अग्रवाल ने बारी बारी एक से बढ़कर एक गीत गाये।
भगवान कृष्ण और राधा के परिधान में कलाकारों की जोड़ी जब श्याम मंदिर में अवतरित हुई तो तालियों की बौछार के साथ खाटू श्याम हमारे, बस एक ही सहारे के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो गया। राजस्थानी, हिन्दी एवं मैथिली धुनों पर गाये गये श्याम के भजनों पर लोग नाचने पर मजबूर हो गए।
महिला, पुरुष बच्चे सभी एक साथ तालियों की बौछार से नाचते हुए कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। कोलकामा राजा जाय अधिकार्य ग्रुप के कलाकारों ने भजन संध्या की शुरुआत की। फिर भजन गायन, मिलन गायन, भजन नृत्य का आयोजन से श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गये। व्यवस्थापक शम्भू प्रसाद अग्रवाल, पप्पू अग्रवाल, प्रमोद कुमार केजरीवाल, मनोज केजरीवाल, अजित केजरीवाल, पवन अग्रवाल, झंडू केजरीवाल, टुन्नी केजरीवाल, सज्जन केजरिवाल, पप्पू अग्रवाल, पप्पू केजरीवाल, सत्य नारायण टिबरेवाल, दीपक खेतान, प्रवीण खेतान, महेश केजरीवाल, बिल्लू केजरीवाल समेत कई दर्जन लोग संगीत में झूमते देखे गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।