Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsKhanapuri in the name of investigation in Sakri

सकरी में जांच के नाम पर खानापूर्ति

जांच के लिए सकरी एनएच-57 पर जांच कैंप बनाया गया है। सकरी में जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। केवल पांच प्रतिशत यात्रियों की ही जांच हो पाती...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 23 April 2021 11:30 PM
share Share
Follow Us on

सकरी में जांच के नाम पर खानापूर्ति

पंडौल , एक संवाददाता

जांच के लिए सकरी एनएच-57 पर जांच कैंप बनाया गया है। सकरी में जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। केवल पांच प्रतिशत यात्रियों की ही जांच हो पाती है। सकरी रेलवे स्टेशन पर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता से रोज एक से डेढ़ हजार यात्री ट्रेन से आ रहे हैं।

यात्री आराम से ट्रेन से उतर कर बाहर निकलते हैं। उन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं है। ऐसा ही कुछ हाल सकरी चौक पर बस से उतरने वाले यात्रियों का है। डीएम के आदेश के बाद सकरी एनएच—57 किनारे एक जांच केंद्र बनाया गया है। बस स्टैंड पर कई यात्रियों को स्वास्थ्यकर्मी जबरन जांच के लिए बुलाते हैं। मगर यात्री झगड़ने भी लगते हैं। स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि यात्रियों में जागरूकता की कमी है। शुक्रवार को सकरी में जांच कर्मी कैंपमें बिना पीपीई किट पहने मोबाइल मे व्यस्त देखे गए।

जबकि कैंप के सामने एनएच पर दिल्ली से आई बस से उतर कर कई यात्री बिना जांच कराये अपने घर चल दिये। जांच कर्मियों से पूछा गया तो पीपीई किट पहन कर जांच में लग गए। जबकि आस पास के लोगों ने बताया कि दिन भर यूंही चलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें