खजौली सब-स्टेशन में लोगों ने किया हंगामा
खजौली सब-स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को बिजली सब-स्टेशन के सामने बिजली आपूर्ति की समस्या को ले विरोध प्रदर्शन...
खजौली सब-स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को बिजली सब-स्टेशन के सामने बिजली आपूर्ति की समस्या को ले विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन जाप पार्टी के प्रदेश महासचिव नीतीश कुमार की नेतृत्व में हुआ। प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के कर्मियों की लालफीताशाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उपभोक्ताओं की मांग थी कि विभाग के वरीय पदाधिकारी आकर बिजली समस्या का समाधान करें। प्रदर्शनकारी उपभोक्ताओं का कहना था कि विगत चार दिनों से खजौली सब स्टेशन के सभी फीडर एवं राजनगर के श्यामसिद्यप फीडर से जुड़े उपभोक्ता बिजली संकट से जूझ रहे हंै। विगत दस जून से आंधी के कारण खजौली सब-स्टेशन के सभी फीडर की हालत खराब है। विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपभोक्ताओं की फोन तक नहीं रिसिव करते हंै। समस्या समाधान करने की बात तो दूर है। बिजली बाधित रहने के कारण खासकर महिला, वृद्घ एवं बच्चों को उमस भरी गर्मी में जीना मुश्किल हो गया है। प्रदर्शनकारी के मांग पर जयनगर एसडीओ सत्यपाल सिंह एवं कनीय अभियंता विकास कुमार मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से वार्तालाप की। सहायक अभियंता के आश्वासन पर प्रदर्शनकारी हटे।
कहा कि व्रजपात होने के कारण सब-स्टेशन में लगी 10 एमभीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया है। नए ट्रांसफार्मर के लिए विभाग को सूचित किया गया है। नया ट्रांसफॉर्मर आते ही समस्या का समाधान हो जायेगा। ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण लो-वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। चेतावनी दी कहा कि एक सप्ताह के समाधान करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।