Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsKavi Sammelan and Honors Ceremony Held on Maa Kali Puja in Benipatti

कवि सम्मेलन में झूमते रहे श्रोता

बेनीपट्टी में मां काली पूजा के अवसर पर त्यौंथ में एक कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विभिन्न अतिथियों को पाग और दोपट्टा से सम्मानित किया गया। कवियों ने महंगाई और भ्रष्टाचार पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 2 Nov 2024 11:39 PM
share Share
Follow Us on

बेनीपट्टी। मां काली पूजा के अवसर पर बेनीपट्टी के त्यौंथ में कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। अध्यक्षता विवेक राय ने की। प्रथम सत्र में मां त्यौंथ वासिनी पूजा समिति द्वारा आगत अतिथियों एमएलसी घनश्याम ठाकुर, विधायक सुधांशु शेखर, एसडीओ मनीषा, बीडीओ महेश्वर पंडित, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गौतम कुमार, शिक्षाविद् सुभेश चंद्र झा एवं कवियों सहित विशिष्ट व्यक्तियों को पाग व दोपट्टा से संस्था के अध्यक्ष मदन राय, महासचिव बबलु झा व कोषाध्यक्ष पंकज झा ने सम्मानित किया। दूसरे सत्र में कवि वंशीधर झा की अध्यक्षता एवं मैथिल प्रशांत के संचालन में समसामयिकी पर गजल, कविता प्रस्तुत किया जो बढ़ती महंगाई एवं भ्रष्टाचार पर सीधा चोट करता रहा। कवि आनंद मोहन झा, मनोज कामत, कमलेश प्रमेंद्र, अवधेश झा एवं अक्षय आनंद की कविताओं पर खूब तालियां बजती रही। इस मौके पर मुख्य पार्षद पति रूपण साह, जिप सदस्य के पति संतोष सुमन सहित भवेश झा,दिलीप राय, रमेश पासवान, प्रेम राय, प्रिंस, छोटू, अंशु सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें