कल्पना सिंह बनी श्री कृष्ण गोशाला कमिटी की सचिव
जयनगर के डोरवाड पंचायत की कल्पना सिंह को श्री कृष्ण गौशाला सोसाइटी का सचिव निर्वाचित किया गया है। उन्हें 1200 मतदाताओं में से 856 वोट मिले। उनकी सक्रियता और संवाद करने की शैली ने क्षेत्र में चर्चा का...
जयनगर। निज प्रतिनिधि। प्रखंड के डोरवाड पंचायत के लक्ष्मीपुर ग्राम निवासी कल्पना सिंह श्री कृष्ण गौशाला सोसाइटी जयनगर सचिव निर्वाचित हुई हैं। मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में संस्था के पदेन अध्यक्ष एसडीएम वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में नव निर्वाचित कार्यकारिणी की पहली बैठक में कल्पना को सर्वसम्मति से सचिव चुना गया। सुनील बैरोलिया उपाध्यक्ष व दिनेश जांगिड़ कोषाध्यक्ष चुने गये। कल्पना सिंह की सामाजिक सरोकारों में बढ़ रही सक्रियता इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वे लोगों से सीधा संवाद कर प्रभावित कर रही हैं। प्रबन्ध समिति कार्यकारिणी चुनाव में वोट डालने वाले 1200 मतदाताओं ने 16 अभ्यर्थियों में एकमात्र महिला कल्पना सिंह को सर्वाधिक 856 वोट से जिताया है। अपने पैनल के सभी 9 प्रत्याशियों को जीत दिला कर उन्होंने लोगों के बीच अपनी पैठ बनायी है। मौके पर सीओ कुमारी सुजाता सहित सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।