Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीKamala rising above danger mark due to heavy rains increasing water in other rivers including ghosts dhuns

भारी बारिश के कारण कमला खतरे के निशान से ऊपर, भूतही, धौंस सहित अन्य नदियों में बढ़ रहा पानी

मधुबनी में कई दिनों से हो रही भारी बारिश से कमला बलान नदी का जलस्तर बढ़ने का लगा है। कमला खतरे निशान के से 150 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। अन्य नदियां जैसे भूतही, धौंस, सुपेन, सुगरवे में भी पानी बढ़ने की...

Abhishek Kumar मधुबनी झंझारपुर । हिन्दुस्तान टीम, Fri, 25 Sep 2020 03:58 PM
share Share
Follow Us on

मधुबनी में कई दिनों से हो रही भारी बारिश से कमला बलान नदी का जलस्तर बढ़ने का लगा है। कमला खतरे निशान के से 150 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। अन्य नदियां जैसे भूतही, धौंस, सुपेन, सुगरवे में भी पानी बढ़ने की सूचना है।

उधर, जिले में भारी बारिश से कई मोहल्ला पानी पानी हो गया है। मधुबनी शहर के विनोदानंद झा कॉलोनी, आदर्श नगर, महिला कॉलेज रोड सहित कई मोहल्लों में बारिश का पानी लगा है। झंझारपुर आरएस बाजार की तीन मुख्य सड़क डूबी हुई है। स्टेट बैंक की ट्रेजरी शाखा के अंदर पानी घुस गया है।  एटीएम रूम के गार्ड पानी में ही कुर्सी डालकर बैठे हैं। बैंक के सर्वर रूम तक पानी घुस रहा है।

बाजार की मुख्य सड़क पर 3 से 4 फीट  पानी लगा है। स्टेशन से नगर पंचायत आने वाली मुख्य सड़क पर सात जगहों पर सड़क पानी पार कर रहा है।  उपकारा के अंदर 2 के 3 फीट पानी घुस गया है। खेत खलिहान की हालत बद से बदतर है।  90 फ़ीसदी खेतों में धान की फसल पानी में डूब गई हैं। सब्जी की लत्ती और पौधे डूब कर पीले होने लगे हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें