Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsKaluaahi Wins Night Short Cricket Match Final by 8 Runs in Benipatti

कलुआही की टीम का कप पर कब्जा

बेनीपट्टी में नाइट शॉर्ट क्रिकेट मैच का फाइनल खेला गया, जिसमें कलुआही ने वरसानी टीम को 8 रनों से हराया। जदयू नेता गुलाब साह ने विजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 4 Jan 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on

बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी के कांग्रेस कार्यालय परिसर में नाईट शॉर्ट क्रिकेट मैच के फाइनल में शुक्रवार की रात खेले गये फाइनल मैच में कलुआही ने 8 रनों से वरसानी टीम को पराजित कर कप पर कब्जा जमाया। जदयू नेता गुलाब साह ने विजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया। दो दिवसीय इस मैच में चार टीमों ने भाग लिया था। छह ओवर के इस मैच के पहले दिन मधवापट्टी का अनिल बंसारी, बासोपट्टी का साहरघाट एवं तीसरा मैच दरभंगा एवं बरहा के बीच खेला गया। सेमीफाइनल में अनिल बंसारी, कलुआही ,बेनीपट्टी एवं बरहा के बीच खेला गया। फाइनल मैच कलुआही एवं अनिल बंसारी के बीच खेला गया। जिसमें कलुआही विजयी घोषित किये गये। निशांत ने 28 रन देकर एक विकेट लिया। राहुल ने 35 रन पर एक विकेट लिया। मोनू 5 रन देकर एक विकेट लिया। इस मौके पर लक्ष्मण पंडित, मोहन गिरि, चंद्र शेखर महथा, मनोहर साह, आलोक चौचरी आदि उपस्थित थे। मैच का अयोजन विकास कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें