भौआड़ा के कैलाश यूजीसी नेट परीक्षा में मारी बाजी
कैलाश कुमार दास, जो नगर निगम भौआड़ा के निवासी हैं, ने दिसंबर 2024 में आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से स्नातक और ललित नारायण मिथिला...
मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम भौआड़ा, मच्छहट्टा चौक वार्ड नंबर 27 निवासी शिव नारायण दास के पुत्र कैलाश कुमार दास ने दिसंबर 2024 में आयोजित यूजीसी नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया है। उनके इस सफलता से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। इन्होंने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से इतिहास (प्रतिष्ठा) में स्नातक और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम से इतिहास में परास्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बल पर उन्होंने यह सफलता अर्जित की है। उनके इस उपलब्धि से उनके परिवार, मित्रों और स्थानीय लोगों में उत्साह है। उनकी इस सफलता से जिले के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।