Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsJudicial Staff Protest in Benipatti Demand Salary and Promotion Rights

आदेश पत्र की कॉपी जलाकर जताया विरोध

बेनीपट्टी में व्यवहार न्यायालय कर्मचारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ बैठक की और वेतन विसंगति, पदोन्नति, और अनुकंपा पर बहाली की मांग की। न्याय कर्मियों ने सरकार के द्वारा जारी आदेश पत्र को जलाया और 16...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 8 Jan 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on

बेनीपट्टी। व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर बेनीपट्टी सिविल कोर्ट के न्याय कर्मियों ने राज्य सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए बैठक की । बैठक समाप्ति के बाद न्याय कर्मियों ने वेतन विसंगति कर्मचारियों की पदोन्नति शत प्रतिशत अनुकंपा पर बहाली का अधिकार देने, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों को न्यायिक कैडर प्रदान करने के साथ कर्मचारियों की हित से जुड़ी अन्य मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान न्यायालय परिसर मे बिहार सरकार द्वारा जारी सकारण आदेश पत्र की कॉपी भी जलाई गई। न्याय कर्मियों ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा जारी सकारण पत्र न केवल कोर्ट कर्मियों के जीवन के अधिकार को समाप्त कर रहा है बल्कि यह पत्र सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट के आदेश का खुल्लम-खुल्ला अवमानना कर रहा है। सदस्यों ने कहा कि संघ के आह्वान पर सभी न्यायकर्मी 16 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। हड़ताल के समय सभी न्यायकर्मी कोई भी कार्य नहीं करेंगे। इस मौके पर कोर्ट बड़ा बाबू राजकुमार गुप्ता, नजीर अशोक कुमार ठाकुर, शैलेन्द्र कुमार,कुन्दन कुमार बैठा,अर्जुन कुमार साहू,पवन कुमार साह,सुमित कुमार,राजेश कुमार,शंकर कुमार,रविन्द्र कुमार,खुश हाल कुमार,अविनाश कुमार,सुकेश कुमार विश्वकर्मा,पवन कुमार, प्रभात कुमार झा, बिजेंद्र कुमार मिश्रा, सरोज कुमार मिश्रा, विजय कुमार, हर्ष कुमार, श्याम सुंदर मंडल, श्याम सुंदर मंडल,राम विनोद ठाकुर, ललित नरायण, अजित कुमार के साथ अन्य न्याय कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें