झंझारपुर स्टेशन का पूछताछ व उद्घोषणा केंद्र हुआ बंद, यात्रियों को परेशानी
झंझारपुर स्टेशन का पूछताछ एवं उद्घोषणा केंद्र बिना किसी पूर्व सूचना के बंद कर दिया गया है। यात्रियों को ट्रेनों की स्थिति और प्लेटफॉर्म की जानकारी नहीं मिल पा रही है, जिससे उन्हें परेशानी का सामना...
झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर स्टेशन का पूछताछ एवं उद्घोषणा केंद्र बुधवार को अचानक बंद कर दिया गया है। पूछताछ केंद्र को बगैर किसी पूर्व सूचना के बंद किए जाने से स्टेशन पर ट्रेनों की स्थिति और किस प्लेटफॉर्म पर आने वाली है, इसकी जानकारी लेने के लिए सुबह से ही यात्री परेशान रहे। यह परेशानी उस वक्त बढ़ गई जब ट्रेन नम्बर 12212 दानापुर से जोगबनी एक्सप्रेस के आने का समय हुआ। इस ट्रेन को पकड़ने के लिए झंझारपुर स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री जमा थे। लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं मिल रही थी कि आखिर किस प्लेटफॉर्म पर यह ट्रेन आएगी। इस ट्रेन से तमुरिया व घोघरडीहा स्टेशन जाने के लिए काफी संख्या में स्कूली व कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा भी पंहुचे थे। मगर ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आने वाली है इसकी जानकारी नहीं। मिल पा रही थी। यह ट्रेन झंझारपुर में मात्र दो मिनट रुकती है। इसके कारण भी कंही ट्रेन छूट नहीं जाय इसको लेकर यात्री काफी बैचेन थे। कभी एक तो कभी दो नम्बर प्लेटफॉर्म पर भागदौड़ करते रहे। बुधवार को दानापुर से जोगबनी के लिए खुली 12212 नम्बर की ट्रेन अपने नर्धिारित समय से आधा घंटा विलंब से साढ़े 12 बजे झंझारपुर के प्लेटफार्म नम्बर एक पर आकर रुकी। जो यात्री दो नम्बर प्लेटफॉर्म पर थे उनमें भगदड़ मच गई। चुकी दो नम्बर प्लेटफार्म से एक नंबर प्लेटफार्म पर आने के लिए दो सौ मीटर घुमाकर अंडरग्राउंड के रास्ते पहले नीचे टिकट काउंटर फिर सीढ़ी चढ़कर ऊपर आना पड़ता है।
पूछताछ व उद्घोषणा केंद्र के बंद होने के बावत पूछने पर झंझारपुर स्टेशन के सीएस सुमन कुमार पाठक ने बताया कि इस केंद्र का संचालन निविदा के तहत निजी संस्थान द्वारा किया जाता है। तीन वर्ष से जिस निजी संस्थान द्वारा केंद्र का संचालन किया जा रहा था उसकी टेंडर अवधि मंगलवार को खत्म हो गयी। नया टेंडर अभी नहीं किया गया है। जिसके कारण पूर्व के प्राइवेट संस्थान अपना काम बंद कर दिया और अपने कर्मी को वापस बुला लिया। फिर से पूछताछ केंद्र चालू होने के बाबत अभी उनके पास कोई जानकारी नहीं आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।