Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीJhanjharpur night was devastated by hail storm with hailstorm

आंधी तूफान के साथ हुई ओलावृष्टि से तबाही के बीच गुजरी झंझारपुर की रात

तेज आंधी व तूफान के साथ शुक्रवार की रात हुई ओलावृष्टि से झंझारपुर शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारी तबाही व बर्बादी का सामना लोगों को करना पड़ा है। बड़ी संख्या में कई लोगों के घरों का भी नुकसान...

Abhishek Kumar झंझारपुर(मधुबनी)। निज संवाददाता, Sat, 18 April 2020 02:52 PM
share Share
Follow Us on

तेज आंधी व तूफान के साथ शुक्रवार की रात हुई ओलावृष्टि से झंझारपुर शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारी तबाही व बर्बादी का सामना लोगों को करना पड़ा है। बड़ी संख्या में कई लोगों के घरों का भी नुकसान पहुंचा है। किसी के घर का छप्पर उड़ गए तो किसी के घरों के कच्ची दिवारें गिर गए। आंगन से लेकर सड़कों पर आसमान से गिरे बड़े बड़े ओले पसरा देख लोग सकते में रह गए। आंधी तूफान से झंझारपुर व आसपास के कई गांव में सैकड़ों की संख्या में लोग छत व घर विहीन हो गए हैं। झंझारपुर आर एस ओपी के पिपराघाट, बेहट, पथराही, कैथिनिया, दीप सहित दर्जनों गांवों में आंधी तूफान ने जमकर बर्वादी व तबाही मचाई है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें