Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsJhanjharpur Municipal Council Meeting Discusses Development Issues Under Police Supervision

नप की बैठक में छाया रहा तालाबों के सौंदर्यीकरण,सड़क व नाला मुद्दा

झंझारपुर नगर परिषद की बैठक शनिवार को सभागार में हुई। बैठक में विकासात्मक कार्यों और समस्याओं पर चर्चा की गई। पुलिस बल की निगरानी में हुई इस बैठक में वार्ड पार्षदों ने तालाबों के सौंदर्यीकरण, सड़क और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 28 Dec 2024 08:40 PM
share Share
Follow Us on

झंझारपुरÜ झंझारपुर नगर परिषद भवन के सभागार में शनिवार को नगर परिषद की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में विकासात्मक कार्यों पर चर्चा के साथ ही कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किया गया। पिछले दिनों बुलाई गई बैठक में हुए हंगामा को देखते हुए इस बार पुलिस बलों को बुलाया गया था और पुलिस की निगरानी में बैठक की गई। मुख्य पार्षद बबिता शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे। बैठक में जहां वार्ड 11 के पार्षद विभिन्न तालाबों के सौंदर्यीकरण, तालाबों के किनारे प्रोटक्शन वॉल और सड़क मुद्दा उठाया। वहीं वार्ड 12 के पार्षद सिंघेश्वर राय ने विकासात्मक कार्य हेतु सड़क, नाला और नल जल आदि की समस्या को उठाया। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया जो सभी वार्ड पार्षदों अपने-अपने वार्डों के समस्याओं को पटल पर रखा है। सड़क, नल जल योजना, नाले की साफ सफाई समेत कचड़ा आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी। कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि नगर परिषद में जूड़े वार्ड 17 से 27 वार्डों के नलजल योजना का अभिलेख लखनौर प्रखंड से नगर परिषद को समर्पित नहीं किया गया।जिस कारण उन वार्डों के नल जल की जिम्मेवारी फिलहाल नगर परिषद की नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लखनौर बीडीओ और संबंधित अधिकारियों से पत्राचार किया गया है। बैठक में स्वच्छता प्रभारी दीपक कुमार, इंजिनिया दीपकराज, सिटी मैनेजर, प्रधान लिपिक रामकुमार सिंह, उप मुख्य पार्षद साबिया प्रवीण, विरेन्द्र नारायण भंडारी, सुधीर राय, गंगा यादव, जगदीश पासवान, सुजीत झा, दुर्गा राय, सिंहेश्वर राय, राज कुमार मंडल, रौशन झा आदि लोग शामिल थे।

सदन की कार्यवाही देखने के लिए दूसरे कमर में टीवी के जरिए लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। दर्शक दीर्घा में लाइव प्रसारण देखने के लिए आए लोगों ने बताया कि कार्यवाही का लाइव प्रसारण का खराब दृश्य से कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि अगली बैठक में यह समस्या को दूर किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें