Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीJhajharpur Medical College Inauguration Target Set for August 2025

अगले साल अगस्त में होगा झंझारपुर मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन : एमडी

झंझारपुर मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन अगस्त 2025 में करने का लक्ष्य है। बिहार सरकार के अधिकारियों ने निर्माण कार्य की गति बढ़ाने के लिए ठेकेदारों को सख्त निर्देश दिए। अनुमंडल अस्पताल की बिल्डिंग को अप्रैल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 22 Nov 2024 12:07 AM
share Share

झंझारपुर। झंझारपुर मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन अगस्त 2025 में करने का टारगेट लिया गया है। टारगेट समय पर उद्घाटन हर हाल में होना है। इसके लिए निर्माण एजेंसी युद्ध स्तर पर काम करे। उक्त बातें बिहार सरकार के बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्टर कारपोरेशन लिमिटेड के एमडी धर्मेंद्र कुमार ने गुरुवार को कही। वे अपनी टीम व मुख्य महाप्रबंधक इम्तियाज अहमद के साथ झंझारपुर में बन रहे मेडिकल कॉलेज निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। कहा कि मेडिकल कॉलेज के मुख्य प्रवेश-द्वार के सामने अभी अनुमंडल अस्पताल का बिल्डिंग है। इस बिल्डिंग को अप्रैल तक हटा देना है। तत्काल अनुमंडल अस्पताल मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक ब्लॉक में चलेगी। उद्घाटन के बाद अनुमंडल अस्पताल पर आगे निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने यह भी दोहराया की जून तक सभी गैर जरूरी कंस्ट्रक्शन को हटा दिया जाएगा। मेडिकल कॉलेज की फिफ्थ फ्लोर तक बिल्डिंग कंप्लीट कर दी जाएगी।भवन निर्माण करने वाली टीम को उन्होंने दिन रात काम करने को कहा है। निरीक्षण के दौरान बिल्डिंग बना रहे एजेंसी के जबाबदेह अधिकारी और अभियंता को धमकाया कि अगर अगस्त 2025 में आप उद्घाटन के लायक बिल्डिंग को नहीं बनाते हैं तो आने वाले 1 वर्षों तक 1 रुपया भी नहीं दिया जाएगा और बिलंब की संपूर्ण जवाब देही कंस्ट्रक्शन कंपनी की होगी। अभी ना पैसे की दिक्कत है और ना किसी प्रकार के सहयोग की दिक्कत है। काम तेज करें और टारगेट समय में पूरा करे।डीजीएम योगेंद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान में 400 कर्मी निर्माण कार्य मे लगे है, इसे बढ़ाकर इस माह के अंत तक 600 की जाएगी। ताकि कार्य गति के साथ चले। निरीक्षण के दौरान एमडी धर्मेंद्र कुमार के अलावा बी एम एस आई सी एल सेल के मुख्य महाप्रबंधक इम्तियाज अहमद, डीजीएम योगेंद्र कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर नीलेश कुमार, प्रभारी सिविल सर्जन, डीपीएम पंकज मिश्रा एनसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्णा राव, मैनेजर बृज मोहन, दिनेश कुमार, डीजीएम योगेंद्र सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर निलेश कुमार, निर्माण कंपनी एनसीसी के प्रोजेक्ट इंचार्ज कृष्ण राव, मैनेजर बृजमोहन सिंह के अलावा कई अभियंता साथ थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें