चालक को घायल करनेे में एक धराया
मधेपुर के बलथी पुल पर एक जेसीबी चालक मो फिरोज (25) को कुछ लोगों ने ब्लेड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने एक संदिग्ध परमानंद यादव (21) को पकड़ा। घायल को अस्पताल में...

मधेपुर, निसं.। प्रखंड के भेजा थाने के बलथी पुल पर सोमवार रात करीब बारह बजे एक जेसीबी चालक को कुछ लोगों ने ब्लेड से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। यह घटना उसवक्त घटित हुई कब जेसीबी चालक बलथी से मिट्टी खुदाई का कार्य कर परवलपुर अपने मालिक के घर पर वापस आ रहे थे। जख्मी जेसीबी चालक दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाने के नारी गांव का मो फिरोज(25) बताया गया है। इधर, घटना के बाद जेसीबी चालक ने हल्ला किया। जिसके बाद लोग जुटे। एक आरोपित परवलपुर के परमानंद यादव(21) को लोगों ने दबोच लिया। जख्मी मो फिरोज को जेसीबी मालिक ने रात में ही मधेपुर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ चंद्र विजय चौबे ने उनका इलाज किया। इस संबंध में घायल मो फिरोज ने मंगलवार को भेजा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें पकड़ाए परवलपुर गांव के परमनानंद यादव सहित दो ज्ञात तथा तीन अन्य अज्ञात को नामजद किया गया है। भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि लोगों द्वारा पकड़कर सुपुर्द किए गए परवलपुर के परमनानंद यादव को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।