मनी एक्सचेंज व्यापारी को गोली मारने में एक धराया
जयनगर में नेपाली स्टेशन पर मनी एक्सचेंज व्यापारी चंदन यादव से छिनतई के दौरान गोलीकांड का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मुख्य आरोपित मनिक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। घटना में चंदन के पिता को भी घायल किया...
जयनगर। जयनगर नेपाली स्टेशन पर मनी एक्सचेंज व्यापारी से हुयी छिनतई व गोलीकांड का खुलासा हो गया है। जयनगर व रेल पुलिस ने संयुक्त रूप से बनी स्पेशल टास्क फोर्स ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया। डीएसपी विपल्व कुमार ने बताया कि 22 नवम्बर की शाम नेपाली स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज के नीचे अपराधियों ने मनीएक्सचेंज व्यापारी चंदन यादव से रूपये वाला झोला छिनने के क्रम में गोली मार दिया था। उनके पिता जय प्रकाश यादव को पिस्तौल के कुंदा से घायल किया था। मामले में एसपी के निर्देश पर जयनगर व रेल पुलिस की संयुक्त एसआइटी टीम गठन किया था। जीआरपी थानेदार वीणा कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी दल ने सेलरा गांव से मुख्य आरोपित मनिक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। अन्य अपराधियों का शिनाख्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि कांड का खुलासा टेक्निकल सेल समेत वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए हुआ है। गिरफ्तार अपराधी ने घटना के संबंध में स्वीकारोक्ति बयान दिया है। मौके पर थानाध्यक्ष अमित कुमार, इंस्पेक्टर सरवर आलम, मुकेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।