Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीJaynagar Money Exchange Trader Shot and Robbed Police Investigation Ongoing

स्टेशन पर सरेआम गोली मारने के मामले में पुलिस के हाथ खाली

जयनगर में मनी एक्सचेंज व्यापारी की छिनतई और गोलीकांड के 24 घंटे बाद भी रेल पुलिस खाली हाथ है। घायल व्यापारी जयप्रकाश यादव का बयान लिया गया है, लेकिन एफआईआर में पैसे की छिनतई का जिक्र नहीं है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 24 Nov 2024 12:13 AM
share Share

जयनगर। जयनगर नेपाली स्टेशन के फुट ओवरब्रिज के पास मनी एक्सेंज व्यापारी छिनतई व गोलीकांड के 24 घंटे बाद भी रेल पुलिस के खाली हाथ है। शनिवार को जीआरपी थानेदार वीणा कुमारी ने बताया कि दरभंगा में घायल जयप्रकाश यादव का बयान लिया गया। अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है। पूरी एफआईआर में व्यापारी से पैसा छिनतई की बात नहीं कही गयी है। पुलिस प्रशासन की डीआईयू टीम व्यापारी गोलीकांड व छिनतई मामले की तफ्तीश को लेकर जयनगर पहुंची। जिला पुलिस के टेक्निकल सेल के इंस्पेक्टर मो.शमशाद,सर्किल इंस्पेक्टर संजय सिंह व इंस्पेक्टर सरवर आलम ने आरपीएफ पोस्ट स्थित सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। घटना से जुड़े फुटेज की जांच की।

सीसीटीवी में घटना का दृश्य कैद

स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों द्वारा घटना के दिन शाम 5 बजे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया स्थित मनी एक्सेंज व्यापारी को उसके फुटकर दुकान पर रैकी करते देखा गया। पांच बजकर 16 मिनट पर जयप्रकाश यादव व उसका पुत्र चंदन प्लेटफार्म नंबर एक के रास्ते फुट ओवरब्रिज पर चढ़ा। दो अपराधी उसका पीछा कर रहे थे। ओवर ब्रिज से उतरते ही पीछे आ रहे अपराधी ने उसका झोला छीना।

इसी छीना-झपटी के दौरान चंदन ने झोला बचाने के लिए अपराधियों से संघर्ष किया। जिसपर अपराधी ने उसके पेट में गोली मार दी। दो अपराधी पहले से ही वहां घात लगाये था। जयप्रकाश को घायल कर झोला लूट पैदल ही फरार हो गया। बाप-बेटे के द्वारा बिना रुपये वाले झोले के लिए अपराधियों से संघर्ष चर्चा का विषय बना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें