कतार में लग कर किया जलाभिषेक
पंडौल के भवानीपुर स्थित उगना महादेव स्थान में सुबह से ही श्रिविरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 12 March 2021 03:40 AM
पंडौल के भवानीपुर स्थित उगना महादेव स्थान में सुबह से ही श्रिविरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। वहीं लदनियां के विश्वनाथ महादेव पंचानंद महादेव मंदिर , जागेश्वरनाथ महादेव , विश्वम्भरनाथ महादेव मंदिर महथा, गजहरा, पद्मा, सिधपकला, बेलाही, पिपराही, गिधवास आदि गांवों के शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में लोगों ने जलाभिषेक किया।
पंडौल के उगना महादेव स्थान में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।