Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीIt rained all day long water in the mohallas

दिन भर होती रही बारिश, मोहल्लों में लगा पानी

बेमौसम बारिश से शहर के कई मोहल्लों में गुरुवार को जलजमाव हो गया। दिनभर रुक-रुक कर बारिश होने से शहर के अधिकांश सड़कों पर कीचड़ से फिसलन बढ़...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 21 May 2021 04:04 AM
share Share

मधुबनी , एक संवाददाता

बेमौसम बारिश से शहर के कई मोहल्लों में गुरुवार को जलजमाव हो गया। दिनभर रुक-रुक कर बारिश होने से शहर के अधिकांश सड़कों पर कीचड़ से फिसलन बढ़ गया। शहर के महिला कॉलेज रोड, बीएन झा कालोनी, आदर्शनगर, चकदह, स्टेडियम मोहल्ला, गिलेशन बाजार सहित कई जगहों पर कीचड़ लग गया है। वहीं सुबह से ही दिन भर टीप -टिप बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।कोविड संक्रमण काल में शहर की सफाई अच्छी तरह से नहीं होने से संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना रहती है।

इस बारिश से आम व लीची की फसल को फायदा होने की संभावना है। किसानों को खेत में धान का बीज गिराने में सुविधा होगी। मौसम विभाग द्वारा 23 मई तक के मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाये रह सकते हैं। बारिश होने की संभावना भी है।

बेमौसम बारिश से गरमा फसल को लाभ से ज्यादा नुकसान:रहिका। ताउते तूफान के असर के कारण सुबह से बादलों के गरजन के साथ रुक रुक कर बारिश होने ने खेतों नमी बढ गई है।पिछले एक पखवाड़े से पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश होने से गर्मा फसल को सिंचाई का लाभ हुआ था।लेकिन ताउते चक्रवाती तूफान से तापमान में गिरावट आई है।तापमान में गिरावट आने से मौसम सुहाना हो गया है।किसानों ने बताया कि लतर वाली सब्जी एवं मूंग की फसल प्रभावित हो गया है।मौसम के मेहरबानी से वनस्पति सहित सभी प्राणियों को राहत मिली है। कृषि विशेषज्ञ संजीव झा ने बताया कि गर्मा मौसम के वर्षा जल से आम एवं लीची के डंठल मजबूत होने के साथ फल का विकास बेहतर होगा।लतर वाली सब्जी कद्दू, परवल, लौकी,खीरा, भिण्डी,बैगन, नेनुआ, करैला एवं चारे फसल के पौधे में फूल एवं फल तेजी से बढेंगे। फसल लगी हुई खेतों में पानी जमा होने से पौधे के गलन में वृद्धि होगी।पौधे में फल लगने की प्रि?या धीमा हो सकता है।मिट्टी में अधिक मात्रा में नमी होने से सब्जी एवं गर्मा मूंग की फसल पर फफूंद एवं कीटों का प्रकोप बढ़ेगा।

गुरुवार को दिन भर हुई बारिश के बाद शहर के महिला कालेज रोड में लगा जलजमाव। लोगों को आने-जाने में हुई मुश्किल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें