सेविका बहाली में अनियमितता

प्रखंड क्षेत्र के चतरा गोबड़ौरा पंचायत के वार्ड-3 निवासी कान्ति कुमारी ने बीडीओ को आवेदन देकर सेविका चयन में अनियमितता की शिकायत की है। शिकायतकर्ता का कहना है कि वर्ग बाहुल्यता के आधार पर रोस्टर नहीं...

हिन्दुस्तान टीम मधुबनीThu, 27 June 2019 04:27 PM
share Share

प्रखंड क्षेत्र के चतरा गोबड़ौरा पंचायत के वार्ड-3 निवासी कान्ति कुमारी ने बीडीओ को आवेदन देकर सेविका चयन में अनियमितता की शिकायत की है। शिकायतकर्ता का कहना है कि वर्ग बाहुल्यता के आधार पर रोस्टर नहीं बनाया गया है।

वार्ड में समान्य वर्ग से कहीं अधिक अन्य वर्ग के लोग हैं लेकिन रोस्टर निर्धारण के समय सभी वर्ग के लोगों को शामिल नहीं किया गया। इसकी शिकायत पूर्व में भी सीडीपीओ को की गई थी लेकिन उस पर बिना जांच किये हुए सेविका चयन के लिए आमसभा बुलाई। विरोध करने पर आम सभा नहीं की गई। बहाली को स्थगित कर दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें