रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में नहीं शुरू हुई जांच
शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व सब्जी मंडी में कोविड 19 जांच नहीं शुरू हुई है। जबकि कोरोना संक्रमण जांच को रेलवे स्टेशन परिसर में गुमटीनुमा काउंटर एक सप्ताह से बनकर तैयार है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग...
शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व सब्जी मंडी में कोविड 19 जांच नहीं शुरू हुई है। जबकि कोरोना संक्रमण जांच को रेलवे स्टेशन परिसर में गुमटीनुमा काउंटर एक सप्ताह से बनकर तैयार है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता से उसे चालू नहीं किया गया है। इससे रेल यात्रियों को कर्मियों को परेशानी हो रही है। बता दें कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की जांच को स्वास्थ्य विभाग ने शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व सब्जी मंडी में कोविड 19 जांच करने का निर्णय लिया। ताकि अधिक से अधिक लोगों का जांच किया जा सके। मधुबनी रेलवे स्टेशन परिसर में कोविड 19 जांच को काउंटर भी बनाया गया। लेकिन अभी तक जांच नहीं शुरू की गईहै। कईलोग प्रतिदिन वहां जांच के लिए आते हैं और बैरंग वापस लौट जाते हैं। स्थानीय रेल अधिकारी ने बताया कि जांच स्वास्थ्य विभाग को करना है। यहां जांच शुरू होने से रेल यात्रियों के साथ आम लोगों को भी सुविधा होगी। सिविल सर्जन डा. सुनील कुमार झा ने कहा कि काउंटर का प्लेटफार्म नहीं बना है। वहां जांच अभी असुरक्षित है। काउंटर कम्पलीट होने पर जल्द ही चालू किया जाएगा।
छह हजार से अधिक लोग हो चुके हैं संक्रमित:
मधुबनी। जिले में कोविड 19 से करीब 6 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। करीब 15 लोगों की मौत भी हो चुकी है। फिर भी लोग मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर रहे है। सोमवार को नौ लोग पाजिटिव पाये गये। जिसमें राजनगर, जयनगर, रहिका, बेनीपट्टी आदि प्रखंड शामिल है।
शहरी क्षेत्र में बढ़ने लगा है संक्रमित:
मधुबनी। शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ने लगी है। शहर के विभिन्न मोहल्लों एवं एक बैंक में पाजिटिव पाये गये हैं। आशंका है कि चुनाव के दौरान कार्यालय, प्रशिक्षण एवं सभा में संक्रमण फैल सकता है। कई लोग मास्क भी नहीं पहन रहे हैं। एक चिकित्सक ने बताया कि कोरोना अगर समाप्त हो गई है तो सरकार ट्रेन को क्यों नहीं चला रही है। अभी बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।