Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsInter Practical Exams Underway in Bisfi Over 1000 Students Participate

छह केन्द्रों पर हो रही इंटर की प्रायोगिक परीक्षा

बिस्फी में इंटर की प्रायोगिक परीक्षा छह केन्द्रों पर चल रही है। यह परीक्षा 20 जनवरी तक होगी, जिसमें 1066 छात्र शामिल हैं। पहले दिन होम साइंस की परीक्षा हुई। परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संचालित हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 11 Jan 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on

बिस्फी। इंटर की प्रायोगिक परीक्षा सिमरी,नूरचक,बसबरिया,मुरलियाचक सहित छह केन्द्रों पर संचालित हो रही है।परीक्षा 20जनवरी तक होगी। 2उच्च विद्यालय बिस्फी के सेन्टर पर उमावि भैरबा,उमावि गोढौल,उमावि,उमावि जफरा,उमावि रघेपुरा विद्यापति 2 उच्च विद्यालय सहित कुल 12 2 उच्च विद्यालयों के 1066छात्र शामिल हुए।विद्यापति 2 सेन्टर पर प्रथम दिन होम साइंस की परीक्षा हुई। परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में हो रही है। बीपीआरओ आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा में करीब दो हजार छात्र एवं छात्राएं शामिल हो रहे हैं। वहीं बीइओ विमला कुमारी ने बतायी कि परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संचालित करने को सभी एचएम को निदेशित किया गया है। प्रायोगिक परीक्षा को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें