Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsInsurance Company Finally Pays 4 Lakh to Victim After 5-Year Struggle

बीमा कंपनी ने मृतक की पत्नी को दिया चार लाख

मधुबनी में मीना देवी को 5 साल की लड़ाई के बाद बीमा कंपनी ने चार लाख का चेक दिया। न्यायाधीश ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला उपभोक्ता फोरम ने आदेश दिया। मीना देवी के पति उपेंद्र कामत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 2 May 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
बीमा कंपनी ने मृतक की पत्नी को दिया चार लाख

मधुबनी, विधि संवाददाता । पांच वर्ष संघर्ष करने के बाद आखिरकार बीमा कंपनी ने पीड़िता मीना देवी को चार लाख का चेक दिया। न्यायाधीश ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली जिला उपभोक्ता फोरम की पीठ के आदेश पर पीड़िता को बजाज एलियांज बीमा कंपनी की ओर से चार लाख का चेक सौंपा गया। मौके पर पीठ के सदस्य पवन कुमार चौधरी एवं मीरा कुमारी मौजूद थी। उन्होंने बताया कि हरलाखी थाना क्षेत्र के कलाना गांव निवासी उपेंद्र कामत 31 अक्टूबर 2012 को बजाज एलियांज में बीमा कराया था। 16 दिसंबर 2019 को उपेन्द्र कामत की मृत्यु हो गई। घटना के बाद उसकी पत्नी मीना देवी ने बीमा क्लेम के लिए आवेदन दिया।

24 दिसंबर 2022 को मीना देवी ने उपभोक्ता फोरम में बीमा क्लेम के लिए मुकदमा दायर की थी। काफी भागदाैड़ के बाद अंतत: बीमा कंपनी ने चेक दे दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें