Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsInformation about future plans

भविष्य की योजनाओं के बारे में दी जानकारी

मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने रविवार को आरएन कालेज पंडौल के प्रांगण में करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें पंडौल के छात्र-छात्राओं को उनके आगे की भविष्य योजनाओं पर प्रकाश डाला। कौन सा विषय...

हिन्दुस्तान टीम मधुबनीMon, 27 May 2019 05:22 PM
share Share
Follow Us on

मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने रविवार को आरएन कालेज पंडौल के प्रांगण में करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें पंडौल के छात्र-छात्राओं को उनके आगे की भविष्य योजनाओं पर प्रकाश डाला। कौन सा विषय लेकर वो आगे बढ़े, किस विषयों को लेकर वो अपनी शिक्षा की तैयारियों को अंजाम दे सकें।

इन विषयों पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में उपस्थित संदीप यूनिवर्सिटी के शिक्षकगण मृगांग भूषण, मनीष झा, इंजीनियर देव सिंह, कुमार सर ने छात्रों को कैसे आगे बढ़े किस क्षेत्र में छात्र-छात्राएं अपना भविष्य निर्माण कर सकते हैं इस संदर्भ में कई टिप्स बताए। कार्यक्रम में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा कि यूनियन ललित नारायण मिथिला यूनिर्विसटी में छात्रों के हित के लिए हर समय आंदोलन करते रहे हैं। सरकार तक उनकी बातों को पहुंचाने का काम किया है। मिथिला स्टूडेंट यूनियन एक माध्यम बनाया है कि मिथिला के छात्रों को इस तरह की कॅरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम कर छात्रों में अपने करियर के प्रति जागरूकता पैदा कर सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रवक्ता सुदर्शन, मंच संचालन विमल मैथिल और धन्यवाद ज्ञापन विजय घनश्याम ने किया। कार्यक्रम में मधुबनी कालेज प्रभारी मयंक विशवास ने भी अपना विचार रखे। जिलाध्यक्ष सुमित सिंह, संगठन मंत्री विजय श्री टुन्ना, वरिष्ठ छात्र नेता सागर नवदिया, नीतीश सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी हिस्सेदारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें