Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsIndustrial Development in Jhajharpur 920 Acres Planned Minister Nitish Mishra Announces Investments and Projects

झंझारपुर में तीन जगहों पर बनेगा औद्योगिक क्षेत्र

झंझारपुर में औद्योगिक विकास के लिए 920 एकड़ भूमि प्रस्तावित की गई है। मंत्री नीतीश मिश्रा ने कई परियोजनाओं की जानकारी दी, जिसमें 700 करोड़ रुपए की लागत से साबी लेथर वर्क फैक्ट्री का निर्माण और जे के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 14 Jan 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on

झंझारपुर। सूबे के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि जिले में 920 एकड़ क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जाना है। जिसमें मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान लौकही के बनगामा गांव 500 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाने के प्रस्ताव की स्वीकृति दे दी है। उधोग मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के बाद उद्योग में किए गए कार्यों की सोमवार को जानकारी दी। झंझारपुर में तीन जगहों पर 420 एकड़ प्रस्तावित : पहला -झंझारपुर प्रखंड के लोहना में 210 एकड़ का क्षेत्र औद्योगिक विकास के लिए प्रस्तावित किया गया है। दूसरा - खैरा दुबौली में 173 एकड़ का भूमि प्रस्तावित है। तीसरा- सर्वसीमा में 37 एकड़ का क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए प्रस्तावित है।

जिले में कई जगह हो रहे कार्य: उधोग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि पंडौल में 700 करोड़ रुपए से पुराने सूत मिल फैक्ट्री के जगह पर साबी लेथर वर्क अपना फैक्ट्री डाल रहा है। जल्द उत्पादन करने को तैयार हो जाएगा। लोहट औद्योगिक प्रांगण में 550 करोड़ की लागत से जे के लक्ष्मी सीमेंट के यूनिट लगाने की मंजूरी दे दी गई है।

लोहट चीनी मिल बंद होने के बाद 240 एकड़ जमीन उद्योग विभाग को ट्रांसफर किया गया, कई स्तर पर कार्य चल रहा है।

उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार में अब उद्योग लगाने का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है। इन्वेस्टर को सड़क, बिजली की सुविधा देने के साथ ही सुरक्षा प्रदान किया जाएगा। इस परिस्थिति का माहौल बनाने में राज्य सरकार लगातार 15 से 20 वर्षों से काम किया है। जिसका नतीजा है कि 40 वर्षों बाद 1 लाख 81 हजार करोड़ उद्योग में निवेश करने का प्रस्ताव आया है। अदानी समूह 28000 करोड़ का प्रस्ताव दिया है। झंझारपुर इलाके में विभिन्न जगह जल जमाव और चौर के हजारों एकड़ में सौर्य ऊर्जा से बिजली उत्पादन का प्रस्ताव है।

चार योजनाओं का मंत्री ने किया शिलान्यास

उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने मंगलवार को पर्यटन विभाग से बनने वाली विभिन्न चार योजनाओं का शिलान्यास किया। शिलान्यास होने वाले दो योजना कमला नदी पर रिवर फ्रंट व्यू प्वाइंट का बनना है तथा दो महादेव मंदिर के पर्यटकीय दृष्टिकोण से सौंदर्य करण की योजना है। सभी चारों योजना 12.8 करोड़ की लागत से 1 साल के अंदर पूरा करने का टारगेट दिया गया है।

उद्घाटन के मौके पर मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत कमला नदी पर दो जगह रिवर व्यू का शिलान्यास किया गया है। यह प्रयोग सफल रहा तो अन्य जगहों पर भी यह निर्माण किया जाएगा।

सितंबर तक कार्य पूरा करने का रखा गया लक्ष्य

मंगलवार की सुबह एनएच 27 के बगल में झंझारपुर इलाके में दूसरा रिवर प्वाइंट व्यू का शिलान्यास किया गया। दोनों जगह का कार्य 3 करोड़ 65 लाख की लागत से पूरा किया जाना है। जिसे दरभंगा की केकेपी कंस्ट्रक्शन कंपनी पूरा कर रही है। प्रोजेक्ट मैनेजर मयंक राज ने बताया कि सितंबर माह तक इसे पूरा करने का लक्ष्य लिया गया है। रिवर व्यू प्वाइंट 250 फीट लंबा और 60 फीट चौड़ा में होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें