Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीIndo-Nepal security personnel patrolling

भारत-नेपाल के सुरक्षा कर्मियों ने की पैट्रोलिंग

भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर मधवापुर में होली पर्व को लेकर दोनों देश के सुरक्षाकर्मियों की चार टीमों ने मंगलवार को ज्वाइंट पैट्रोलिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 23 March 2021 10:50 PM
share Share

मधवापुर , निज प्रतिनिधि

भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर मधवापुर में होली पर्व को लेकर दोनों देश के सुरक्षाकर्मियों की चार टीमों ने मंगलवार को ज्वाइंट पैट्रोलिंग की। इस कार्यक्रम में भारतीय एसएसबी के साथ मधवापुर पुलिस, नेपाली प्रहरी और वहां से एपीएफ के जवान शामिल हुए। यह कार्यक्रम होली और सब ए बारात पर्व के मौके पर कड़ी चौकसी का संदेश देने को लेकर किया गया। सुरक्षाकर्मियों ने लौकडाउन के दौरान आवागमन रोकने, तस्करी बंद करने और घुसपैठियों को सावधान करने के लिए सीमा पर लोगों को सावधान किया। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि चुनाव को लेकर सीमा स्तंभो की जांच करना, दोनों देश के बीच आपसी सहयोग की भावना को मजबूत बनाना और सीमावर्ती सुरक्षाकर्मियों को आपस में एक दूसरे का सहयोग करना व सीमावर्ती लोगों की सुरक्षा बढ़ाना मुख्य उद्देश्य है। भारतीय सुरक्षाकर्मियों का नेतृत्व एसएसबी इंसपेक्टर अजय कुमार ने किया। जबकि मधवापुर से बिहार पुलिस की कमान थानाध्यक्ष गया सिंह ने संभाली। हवलदार सकलदेव यादव, संजीत कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, पप्पू कुमार आदि बैठक में शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें