केंद्रीय वित्तमंत्री आज झंझारपुर में करेंगी 1021 करोड़ रोजगारोन्मुख ऋण वितरण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में 1021 करोड़ का रोजगारोन्मुख ऋण वितरण करेंगी। इस कार्यक्रम में हजारों लोगों को स्व रोजगार मिलेगा। वित्त मंत्री मिथिला पेंटिंग...
झंझारपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में 1021 करोड़ का रोजगारोन्मुख ऋण वितरण करेंगी। उनके कार्यक्रम को लेकर पूरी प्रशासनिक तैयारी कर ली गयी है। एसबीआई के डिजिटल पेमेंट एप्प योनो के रंग में स्टेडियम को रंग दिया गया है। शहर में इसी रंग के तमाम पोस्टर बैनर लगाए गए हैं। वित्त मंत्री शुक्रवार देर शाम ही मिथिला हाट पहुंच रही है। शनिवार 10:45 में ललित कर्पूरी स्टेडियम में क्रेडिट आउट रिच कार्यक्रम में शामिल होंगी। 12:30 बजे तक वह स्टेडियम में रहेंगी। इस दौरान वे मिथिला पेंटिंग और मिथिला के ख्याति प्राप्त कलाकारों से मुलाकात भी करेंगे। मुख्य कार्यक्रम में रोजगारोन्मुखी ऋण वितरण करेंगे। हजारों की संख्या में लोगों को स्व रोजगार मिलेगा। प्रोग्राम के संयोजक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया है। जिसके जीएम कन्हैया कुमार ने बताया कि सभी बैंक अपने-अपने दायित्व का पालन कर रहे हैं। विभिन्न प्रकार के योजनाओं के तहत लोगों को रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यक्रम के सहसंयोजक सीनियर मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि लोगों के बैठने के लिए पंडाल में सभी सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। उसमें विभिन्न बैंकों से ऋण प्राप्त करने वाले लोगों को बुलाया गया है।
सभी सांसद, विधायक और विधान पार्षद आमंत्रित-
क्रेडिट आउट रिच कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी एमपी, एमएलए, एमएलसी को आमंत्रित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि दरभंगा और मधुबनी के सभी सांसद, राज्यसभा सांसद, एमएलए, एमएलसी विशेष आमंत्रित है। वित्त मंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी आ रहे हैं। मिथिलाहाट में सम्राट चौधरी भी रात्रि विश्राम करेंगे। उपमुख्यमंत्री के आप्त सचिव द्वारा दी गई मिनट टू मिनट जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम दरभंगा के सांसद डॉक्टर धर्मशिला गुप्ता के आवास से सड़क मार्ग द्वारा चलकर संध्या 7.30 में वित्त मंत्री मिथिलाहाट पहुंचेंगे। शनिवार 10:45 से 12:30 तक झंझारपुर स्टेडियम में क्रेडिट आउट रिचकार्यक्रम करने के बाद वह मधुबनी के सौराठ पहुंचेंगे। जहां 2:15 से 3:00 बजे तक कार्यक्रम में शामिल होकर 3:15 में हवाई मार्ग से पटना के लिए रवाना होंगे।
मिथिला हाट में वित्त मंत्री को परोसा जाएगा मिथिलांचल का भोजन और दिखा लोक नृत्य
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मिथिला हाट में रुकने को लेकर एक-एक तैयारी की जा रही है। वित्त मंत्री के लिए संध्या समय मिथिला फोक नृत्य का आयोजन किया गया है। इसके अलावा उन्हें मिथिलांचल का ही व्यंजन पड़ोसा जाना है। वित्त मंत्री मिथिला संस्कृति के अनुसार बने मिट्टी और फुस से बने भनसा घर में पहुंचकर ही भोजन करेंगे। भंसा घर की मुख्य भंसिया कुसुमा देवी की टीम को 125 से ज्यादा लोगों के लिए 32 विभिन्न आइटम का भोजन बनाने को तैयार है। भंसाघर के भंसिया टीम में कुसमा देवी के साथ शिवकला देवी, सुलेखा देवी, राम कुमारी देवी, सोनी देवी, अल्कलीत देवी, निर्मला देवी, नीलू देवी, संध्या कुमारी, इंदु देवी, ललिया देवी शामिल है। सभी लोग पूरी हाइजीनिक व्यवस्था में विभिन्न तरह के व्यंजन बनाने को तैयार है। इन लोगों ने बताया कि चार तरह की रोटी में सतंजा, चावल रोटी, मकई रोटी और मरुआ रोटी बनाई जाएगी। इसके अलावा बढ़ी, अदौड़ी, कढ़ी, बिड़िया, कुम्हरौरी, तीसियउरी, अरिकांचन सब्जी, साग, राहर दाल, देसी तरुवा, तिलरोर सहित नौ प्रकार के विभिन्न तरुवा, मखान खीर, दूध बगिया, चावल खीर, चोखा आदि बनाया जाएगा।
संचार रिजॉर्ट की सुरक्षा व्यवस्था सख्त -
मिथिलाहाट के अंदर वित्त मंत्री संचार रिसोर्ट में रहेंगी। शुक्रवार संध्या 5:00 बजे से ही आम लोगों के लिए मिथिलाहाट का प्रवेश बंद कर दिया गया है। 7:30 बजे वित्त मंत्री के पहुंचने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई। रिसोर्ट के 25 लग्जरी रूम पूरी तरह वित्त मंत्री एवं उनकी टीम के लिए सुरक्षित रखा गया है। सुबह वित्त मंत्री के मिथिलाहाट से निकलने के बाद आम लोगों के लिए खोला जाएगा।
सुरक्षा को लेकर पहुंच चुकी है पुलिस बल -
शनिवार को मिथिलाहाट से झंझारपुर तक 46 बिंदुओं पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल तैनात किए गए हैं। सभी ड्राप जगहों पर सुरक्षा कड़ी रहेगी। एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि जिला से एक कंपनी पुलिस बल पहुंच चुकी है। रात्रि प्रवास के लिए अतिरिक्त व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन झंझारपुर शहर के होटल को अलर्ट मोड में तैयार रहने को कहा है।
मंच पर वित्त मंत्री के साथ रहेंगे उपमुख्यमंत्री व अधिकारी
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मंच पर केंद्रीस वित्त मंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय झा के अलावा अन्य सांसद, विधायक उपस्थित रहेंगे। विभिन्न बैंकों के अध्यक्ष एवं वित्त मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।