Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsIncrease number of Kovid test in the district

जिले में कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ाएं

जिले के सभी बीडीओ व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से डीएम ने पूछा कि कोविड-19 टेस्ट की स्थिति क्या है? टेस्ट की बिंदुवार समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयी। ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 19 Sep 2020 05:43 PM
share Share
Follow Us on

जिले के सभी बीडीओ व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से डीएम ने पूछा कि कोविड-19 टेस्ट की स्थिति क्या है? टेस्ट की बिंदुवार समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयी। प्रति एक लाख जनसंख्या पर हो रहे टेस्ट की समीक्षा की गई। इस वक्त प्रति लाख टेस्ट रेट 3440 है। वहीं बाबूबरही, बेनीपट्टी, बासोपट्टी, बिस्फी, लौकही, मधेपुर, पण्डौल, रहिका एवं राजनगर में औसत से कम टेस्ट होने पर डीएम द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सुझाव दिया कि वे बीडीओ व स्थानीय जन प्रतिनिधि के सहयोग से टेस्ट की संख्या बढ़ावे। जिला में इस समय पॉजिटिविटी रेट मात्र एक प्रतिशत है। कुछ प्रखंडों में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराने का सुझाव दिया गया। साथ ही उनके क्षेत्रों के कन्टेनमेंट जोन को 14 दिनों तक सील कर स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन का संख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया। जिला में प्रतिदिन 6000 से अधिक टेस्ट के लक्ष्य को स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमलोगों की सहभागिता से हासिल का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया। मौके पर अपर समाहर्ता, डीडीसी , सिविल सर्जन, कोविड कन्ट्रोल रूम के प्रभारी पदाधिकरी भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें