नाले के अभाव में हो रही असुविधा
लौकही बाजार में नाले का अभाव अबें यहां के बशिंदों को खलने लगा है। सूखे के मौसम में भी सड़कों पर पानी लगा रहता है। बरसात के समय सड़क पर जल जमाव होने से यहां आने वाले जरूरतमंदों व ग्रामीणों को घर से बाहर...
लौकही बाजार में नाले का अभाव अबें यहां के बशिंदों को खलने लगा है। सूखे के मौसम में भी सड़कों पर पानी लगा रहता है। बरसात के समय सड़क पर जल जमाव होने से यहां आने वाले जरूरतमंदों व ग्रामीणों को घर से बाहर निकलने में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। यहां होने वाली असुविधा से ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को भी अवगत कराया, लेकिन अब तक इस दिशा में सार्थक पहल नहीं की जा सकी।
सड़क की शुरू हुई मरम्मत:
मधुबनी। पथ निर्माण विभाग ने शहर में जर्जर पथों की मरम्मत शुरू कर दी है। विभाग के रहिका जेई ने बताया कि सकरी से रहिका तक पथ की मरम्मती कार्य शुरू हो गया है। जल्द ही सभी जर्जर सड़क को दुरुस्त किया जाएगा। आरके कॉलेज के समीप सड़क की हालत खराब थी।
जलजमाव से बढ़ी परेशानी:
मधुबनी। आर के कालेज से गांधी चौक जाने वाली सड़क में जलजमाव से यातायात प्रभावित हो रहा है। शहर में जाम की भी समस्या बढ़ती जा रही है। मतगणना के दौरान आर के कालेज जाने व आने वालों को भी परेशानी होगी। वाहन पार्किंग में अधिक परेशानी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।