Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsInauguration of Community Building in Bihar by Former Minister Vinod Narayan Jha

कुछ लोग अराजकता में संभावनाएं तलाश रहे हैं: विधायक

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा ने कलुआही प्रखंड के हरिपुर डीहटोल में 14 लाख 99 हजार की लागत से सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। इस भवन से 500 लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बीपीएससी परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 11 Jan 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on

कलुआही। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बेनीपट्टी विधायक विनोद नारायण झा ने शुक्रवार को कलुआही प्रखंड के हरिपुर डीहटोल में 14 लाख 99 हजार की लागत से बनने बाली सामुदायिक भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते उन्होंने कहा कि हरिपुर डीहटोल मे यह सामुदायिक भवन बनने से 500 लोगों को लाभ मिलेगा। जनसुराज के लोग राजकता फैलाकर संभावनाएं तलाश रहे और बीपीएससी परीक्षा के अभ्यर्थियों को गुमराह कर रहे हैं। बीपीएससी पीटी परीक्षा में कहीं प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है, बापू सभागार में शांतिपूर्वक परीक्षा चल रही थी, कुछ उपद्रवी तत्वों ने परीक्षा भवन में घुसकर हो हंगामा किया और परीक्षा रद्द करवाने की कोशिश किया उसका मकसद हंगामा करके परीक्षा को बाधित करना था। लेकिन वो नाकामयाब रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष शशि कुमार ने किया। इस अवसर पर भाजपा नेता मुकेश सिंह, चंद्रमोहन झा, अमरेन्द्र सिंह, चंद्रमोहन झा, जियालाल पासवान, शंकर झा सहित कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें