अवैध बालू खनन में दो ट्रैक्टर जब्त
खजौली थानाक्षेत्र में खनिज विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी की। दो ट्रैक्टर जब्त किए गए, जिन पर बिना ढके बालू लदा था। ट्रैक्टर मालिकों पर एफआईआर दर्ज की गई है और जुर्माना...

खजौली,निज प्रतिनिधि। खजौली थानाक्षेत्र के सुक्की साइफन के समीप मंगलवार की सुबह खनिज विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने छापेमारी कर अवैध बालू खनन करते हुए दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर खजौली थाना पुलिस के अभिरक्षा में रखा गया है। दोनों ट्रैक्टर मालिक एवं चालक पर खजौली थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। जिसमें स्वराज ट्रैक्टर पर 80 सीएफटी बालू बिना ढका हुआ लदा था, जिस पर एक लाख नौ हजार 250 रूपया तथा दूसरा सोनालिका ट्रैक्टर जिस पर बिना ढका हुआ 40 सीएफटी बालू लदा था उस पर एक लाख सात हजार 125 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
उन्होंने दोनों वाहन मालिक को इसकी सूचना देते हुए निर्देश दिया है कि एक माह के अंदर खनिज मूल्य एवं शमन शुल्क का भुगतान नहीं होने की स्थिति में बिहार खनिज अवैध खनन नियमावली के तहत जब्त सामग्री को समाहर्ता द्वारा नीलामी की कार्रवाई की जायेगी। छापमेारी दल में खनिज विकास पदाधिकारी, अपर थानाध्यक्ष रामकुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि खनिज विकास पदाधिकारी के माध्यम प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।