नो मेंस लैंड के निकट सड़क निर्माण का विरोध
भारत-नेपाल सीमा पर बेतोन्हा मौजे में अवैध रूप से सड़क निर्माण का मामला सामने आया है। सामाजिक कार्यकर्ता धनुष लाल महतो ने सीओ को आवेदन देकर निर्माण कार्य रोकने की मांग की है। यह निर्माण सीमा से सटी जमीन...
जयनगर। भारत-नेपाल सीमा पर बेतोन्हा मौजे में नो मेंस लैंड पर अवैध रूप से सड़क निर्माण कराने का मामला सामने आया है। प्रखंड के बेलही पश्चिमी पंचायत के बेतोन्हा गांव के वार्ड नम्बर 8 में कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।बेतोन्हा ग्राम निवासी सामाजिक कार्यकर्ता धनुष लाल महतो ने इस संबंध में सीओ को आवेदन देकर निर्माण कार्य रोकने व कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। आवेदन में कहा गया है कि सड़क निर्माण वाली जमीन भारत नेपाल सीमा पर नो मेंस लेंड से सटी हुई है व केशरे हिन्द के नाम से दर्ज है। खाता संख्या 1346 खेसरा संख्या 7555 व 7557 नो मेंस लेंड भारत नेपाल सीमा है।इससे बॉर्डर पर अवैध गतिविधियों के बढ़ने की संभावना है। सड़क निर्माण कराने वाले लोगों द्वारा आवेदक व उसके परिजनों को धमकी दी जा रही है। मामले को ले जयनगर थाना के स्तर से भी स्थल निरीक्षण किया गया है।अंचल प्रशासन ने भी संज्ञान लिया है।
राजस्व कर्मचारी को जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है। अवैध पाये जाने पर निर्माण कार्य रोका जाएगा। दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।
-कुमारी सुजाता, सीओ, जयनगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।