अनुमंडल की खाली जमीन पर जबरन किया कब्जा
बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय की खाली जमीनों पर अवैध कब्जा हो रहा है। लोग मिट्टी भरकर अस्थाई संरचनाएं बना रहे हैं। इससे पार्किंग में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। एसडीओ ने बताया कि बिना अनुमति कमरे को...
बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय के खाली जमीनों पर इन दिनो अवैध कब्जा करने की होड़ लगी है। जिसे जहां मौका मिल रहा है वहां मिट्टी की भराई कर अस्थाई रूप से कटघरा, दुकान एवं अन्य बोर्ड लगाकर अपना अधिकार जमाने में जुटा है। जिस नाला से पूरे बाजार का पानी का बहाव होता है उसे भी धीरे-धीरे मिट्टी भरकर जमीन को अपने कब्जे में लेने का सिलसिला जारी है। अनुमंडल अस्पताल की शुरूआत होने के बाद खाली जमीन को कब्जा करने का रफ्तार जोर पकड़ लिया है। अनुमंडल में पूर्व सांसद स्व.भोगेंद्र झा के एच्छिक कोष से निर्मित कुटीर उद्यौग प्रशिक्षण भवन के दो दर्जन कमरे का आवंटन जरूरत मंदों के बीच किराये पर किया गया था। पर जिसके नाम कमरा आंवटित है वह ऊंची किराये पर दूसरे को देकर नियम के विरूद्ध उगाही कर रहा है। खाली जमीन अतिक्रमण करने से अनुमंडल कार्यालय आने वाले वाहनों की पार्किंग में काफी परेशानियां उठानी पर रही है।
सड़क किनारे ही अपनी वाहने लगाकर अनुमंडल का कार्य निपटाते हैं। एसडीओ के प्रभार में रहे कार्यपालक दंडाधिकारी विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि बिना कार्यालय अनुमति का आवंटित कमरे को दूसरे को देना गैर कानूनी है। जांच के बाद पकड़े जाने पर कमरा जब्त कर आवंटन रद्द किया जाएगा। बताया कि अनुमंडल के खाली जमीन पर कब्जा करने की शिकायतें मिल रही है। शीघ्र ही अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।