अवैध खनन करते पांच ट्रैक्टर जब्त, 5.46 लाख का जुर्माना
मधवापुर में अकरहरघाट पर अवैध खनन के दौरान पांच ट्रैक्टर जब्त किए गए। सभी ट्रैक्टरों को साहरघाट पुलिस को सौंपा गया, और प्रति ट्रैक्टर एक लाख नौ हजार 250 रुपये के हिसाब से कुल पांच लाख छेयालिस हजार दो...
मधवापुर। अकरहरघाट पर अवैध खनन करने के दौरान पांच ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया। मिट्टी लदी ट्रॉलियों के साथ सभी पांच ट्रैक्टरों को साहरघाट पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्रति ट्रैक्टर एक लाख नौ हजार 250 रुपये की दर से कुल पांच लाख छेयालिस हजार दो सौ पचास रुपये की चलान, बतौर फाइन के तौर पर काटी गयी है। जब्ती की कार्रवाई खनन पदाधिकारी के साथ मधवापुर सीओ ने की। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि जिन लोगों की गाड़ियां उन्हें सुपुर्द की गयी हैं, उनमें केरवा के राजीव साह, साहरघाट के सूरज साह, रामनगर के उमेश साह व जिलाटोल के गुड्डू यादव के नाम शामिल हैं। राजीव साह के दो व शेष आरोपियों के एक एक ट्रैक्टर जब्त किये गये हैं। सीओ नीलेश कुमार ने बताया कि माइनिंग अफसर संतोष कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।