हल चलाते समय किसान को मिलीं भगवान की मूर्तियां हल चलाते समय किसान को मिलीं भगवान की मूर्तियां
रहिका के बसौली में एक प्राचीन मूर्ति मिली है। एक ही शिलापट्ट पर भगवान के नौ स्वरुपों की आकृतियां बनी हैं। रहिका प्रखंड की बसौली पंचायत में खपरपुरा टोल में ये प्रतिमा मिली है। बताया जाता है कि इसका...
रहिका के बसौली में एक प्राचीन मूर्ति मिली है। एक ही शिलापट्ट पर भगवान के नौ स्वरुपों की आकृतियां बनी हैं। रहिका प्रखंड की बसौली पंचायत में खपरपुरा टोल में ये प्रतिमा मिली है। बताया जाता है कि इसका संबंध भगवान या फिर मां के विराट दर्शन से जुड़ा हुआ है। गांव के ही श्याम यादव खेत में हल चला रहे थे, इसी दौरान ये प्रतिमा मिली। गांव में जैसे ही ये बातें फैली, दर्शकों की भारी भीड़ जमा हो गयी। खेत के पास स्थित पोखर के पास लगे पीपल पेड़ के नीचे मूर्ति स्थापित कर पूजा अराधना शुरू कर दी गयी है। लोगों में इसे लेकर कौतुहल है। श्याम यादव ने बताया कि वे हल चला रहे थे। इस दौरान हल के किसी पत्थर से टकराने की आवाज आयी और हल रूक सा गया। बैल को हटाकर स्थल पर कुदाल से मिट्टी नीचे से हटायी तो मूर्ति मिली। यह जगह रहिका से सात किलोमीटर दूर है। समाजसेवी सह सशक्त स्थायी समिति सदस्य उमेश प्रसाद और टेक नाथ पाठक ने बताया कि मिथिला की भूमि में कई ऐतिहासिक सभ्यता व संस्कृति दफन है। जरूरत इसकी खुदाई और शोध की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।