बारिश का कहरजिला अस्पताल को मिलेंगी चार वेंटिलेटर मशीनें
मधुबनी सदर अस्पताल को अब शीघ्र चार वेंटीलेटर उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को सुविधा मिल सकेगी। कोविड-19 की रोकथाम को लेकर सरकार गंभीर है। लोगों को अस्पताल में बेहतर से बेहतर...
मधुबनी सदर अस्पताल को अब शीघ्र चार वेंटीलेटर उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को सुविधा मिल सकेगी। कोविड-19 की रोकथाम को लेकर सरकार गंभीर है। लोगों को अस्पताल में बेहतर से बेहतर सुविधा मिले, इसको लेकर नई-नई योजना बना रही है। इसी कड़ी में कोराना संक्रमण में हो रही बेतहासा वृद्धि के कारण मरीजों को सहायता मुहैया कराने के मद्देनजर जिला अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेज में प्रर्याप्त वेंटीलेटर लगाने का निर्णय लिया गया है। इससे कोरोना मरीजों को अस्पताल में इलाज के दौरान परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। राज्य स्वास्थ समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर यह जानकारी उपलब्ध कराई है। इस व्यवसाय को सुनिश्चित कराने की बीएमएसआईसीएल के निदेशक को जिम्मेदारी सौंपी है। भारत सरकार से प्राप्त 264 वेंटिलेटर्स को आवश्यकता अनुसार राज्य के सभी अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेज में वितरण कराने को कहा गया है। इनमें जिला को चार वेंटीलेटेर मशीनों की आपूर्ति करना है। सिविल सर्जन डॉक्टर सुनील कुमार झा ने बताया कि वेंटीलेटर सांस संबंधित मरीजों के लिए बेहद जरूरी है। इसके सहारे गंभीर से गंभीर सांस से संबंधित मरीजों को बचाया जा सकता है। इस संबंध में बीएमएसआईसीएल से जल्द समन्वय स्थापित कर जिला अस्पताल में वेंटिलेटर मशीनों को लगाये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी। कोरोना के संक्रमितों के लिए यह काफी उपयोगी सिद्ध हो सकेगा।
सांस लेने की तकलीफ को कम करता है वेंटिलेटर:
बहुत सरल भाषा में कहें तो यह एक मशीन है जो ऐसे मरीजों की जिंदगी बचाती है, जिन्हें सांस लेने में तकलीफ है या खुद सांस नहीं ले पा रहे हैं। यदि बीमारी की वजह से फेफड़े अपना काम नहीं कर पाते हैं तो वेंटिलेटर सांस लेने की प्रक्रिया को संभालते हैं। इस बीच डॉक्टर इलाज के जरिए फेफड़ों को दोबारा काम करने लायक बनाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।